5 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले में निकाली जाएगी विकास यात्राएं, चिन्हित हितग्राहियों में मिलेगा योजनाओं का लाभ

7:38 pm or February 3, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 03 फरवरी ;अभी तक;  जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक गॉव-गॉव व वार्डों में विकास यात्राएं निकाली जाएगी। विकास यात्राओं के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत योजना से लाभान्वित करने के लिए चयनित किया है, उन्हें विकास यात्रा के दौरान हितलाभ का वितरण किया जाएगा। विकास यात्राओं के दौरान हर गांव और हर वार्ड में व्यक्तिगत लाभ और सार्वजनिक और आधारभूत कार्याें को भी बताया जाएगा। विकास यात्रा का उद्देश्य विकास गतिविधियों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाना है। जिले में निकाली जाने वाली विकास यात्राओं के लिए नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने नगरीय निकायों के लिए यात्रा दिवस प्रभारी व यात्रा नोडल अधिकारी, सहायक दल गठित किए हैं। वहीं जनपद व ग्राम पंचायत स्तर पर भी यात्रा दिवस प्रभारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व पैसा मोबेलाईजर को विकास यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5 फरवरी को इन निकायों में भ्रमण करेंगी विकास यात्रा
विकास यात्रा 5 फरवरी को खरगोन शहर के वार्ड 1 से 15 तक में निकाली जाएगी। यात्रा भाडली से प्रारंभ होकर शिव शक्ति नगर के वार्ड 14 में विकास यात्रा का समापन होगा। बड़वाह नगर पालिका के 9 वार्डों में यात्रा जयंती माता रोड से प्रारंभ और समापन स्टेशन रोड़ पर, नगर परिषद बिस्टान के 15 वार्डों में विकास यात्रा साई नंगर से प्रारंभ और कसरापुरा में समापन, कसरावद परिषद के 15 वार्डों में यात्रा वार्ड 1 कन्या छात्रावास से ग्रीड मोहल्ले से प्रारंभ और सामुदायिक भवन वार्ड 15 में यात्रा का समापन होगा। इसी तरह नगर परिषद भीकनगांव के 15 वार्डों में यात्रा गुलमोहर कॉलोनी से प्रारंभ और समापन हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तथा नगर परिषद महेश्वर के 15 वार्डों में यात्रा नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ और अहिल्या घाट में यात्रा का समापन होगा।