प्रेम वर्मा
राजगढ़ 13 सितम्बर :अभी तक: पुलिसअधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे थाना नरसिंहगढ के धारा 353,294,506 और 186 भादवि के अपराध मे फरार 5 हजार रूपये के इनामी आऱोपी को पुलिस दल ने गिरफ्तार किया है ।
नरसिंहगढ़ के निरीक्षक एस एस नागर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना नरसिहंगढ के अपराध धारा 353,294,506 और 186 भादवि मे अब तक फरार चल रहे आरोपी बद्रीलाल गुर्जर (52 ) निवासी ग्राम मुआलिया खेदर को गिरफ्तार किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय नरसिहंगढ पेश किया गया।
Post your comments