महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ मई ;अभी तक; 6 जून को पिपल्या मंडी में किसान सम्मेलन व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के दौरे को सफल बनाने को लेकर जिला महिला कांग्रेस द्वारा खोखरा नैनोरा कनघट्टी सेमली सूपड़ा अम्बाव बालागुड़ा आदि का दौरा कर किसान सम्मेलन व कमलनाथ जी के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए , नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाते हुए कमलनाथ जी की महती योजना के बारे में बताया कि नारी सम्मान निधि के रूप में प्रति माह 1500 रुपये , गेस टंकी 500 रुपए ,100 यूनिट बिजली 2 सो यूनिट बिजली हाफ ,ओल्ड पेंशन स्कीम, किसान कर्ज माफ जैसी योजनाओं को कांग्रेस सरकार आते है पहली ही मीटिंग में लागू किया जाएगा साथ ही पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा। गाँव गाँव मे कमलनाथ जी के दौरे को लेकर काफी उत्साह है।
