प्रदेश

जिले का 10 वीं का 67.35 और 12 वीं का 52.35 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा

आनंद ताम्रकार

बालाघाट (म.प्र.) २५ मई ;अभी तक; मध्यामिक शिक्षा मंडल मध्यंप्रदेश भोपाल द्वारा असाज 25 मई को कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें बालाघाट जिले का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 67.35 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 52.35 प्रतिशत रहा है। प्रदेश की मेरिट सूची में बालाघाट जिले के कक्षा 10 वीं के 21 विद्यार्थियों ने टाप 10 में स्थान बनाया है। कक्षा 12 वीं की मेरिट सूची में बालाघाट जिले के वाणिज्यक संकाय के 02 एवं कृषि संकाय के 01 इस प्रकार कुल 03 विद्यार्थियों ने स्थाान बनाया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याजय ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

10 वीं की टाप 10 मेरिट सूची में जिले की 19 बालिकाओं ने स्था न बनाया।  कक्षा 10 वीं की प्रदेश की मेरिट सूची टाप 10 में बालाघाट जिले के 21 विद्यार्थियों ने स्थानन बनाया है। जिसमें 19 बालिकायें शामिल है। बालाघाट जिला मध्यपप्रदेश का सर्वाधिक महिला-पुरूष लिंगानुपात वाला जिला है। बालाघाट जिले में 1000 पुरूषों पर महिलाओं की संख्या  प्रदेश में सर्वाधिक 1021 है। इस वर्ष की कक्षा 10 वीं की टाप 10 मेरिट सूची में 19 बालिकाओं ने स्थांन बनाकर साबित किया है कि बालाघाट जिला बालिका शिक्षा के मामले में भी आगे है।

                                 कक्षा 10 वीं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा-2023 में प्रदेश की मेरिट सूची में शा.कन्यास उमावि बिरसा की कु. प्रिया ठाकरे ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा, शाउमावि कुम्हापरी कला के साहिल बोरकर, शाउमावि मंडई की कु. नेहा बघेल एवं सीएम राईज बालाघाट की कु. अदिति पुरी ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थाेन, शा.उत्कृेष्ट  वि. लांजी की कु. मुस्कालन पटले ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ सांतवा स्थाअन, आइडियल पब्लिक स्कूकल वारासिवनी की कु. श्रुति सुलाखे, सीएम राईज कटंगी की कु. दिशिया टेंभरे, शा.उत्कृ ष्ट  वि. लालबर्रा की कु. अंशिका ठाकरे, शाउमावि गोरेघाट की कु. सिया जगनीत एवं चक्रवृत्ति पब्लिक स्कूनल बैहर की कु. रिया पंचतिलक ने 97.4 अंकों के साथ आठवा स्थालन, चक्रवृत्ति पब्लिक स्कूरल बैहर की कु. दीपाली झोड़े, एमएलबी स्कू ल बालाघाट की कु. शुभानी बहेटवार,  होलीहोम हाई स्कूाल बालाघाट की कु. रामायणी शर्मा और शाउमावि माडल बैहर की कु. डाली प्रसाद ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थासन, अपोलो कान्वेंाट बालाघाट की कु. खुशी चौहान,  होली होम हाई स्कूकल बालाघाट की कु. सेजल रहांगडाले  व कु. अनामिका नगपुरे, एमसीएस उमावि बालाघाट की कु.श्रेया हनवत, गांधी विद्या मंदिर वारासिवनी की कुमारी नंदिनी बिसेन,  केशव इंग्लिश स्कू ल वारासिवनी के उत्क,र्ष देवांगन एवं अरूणोदय उमावि कनकी की कु. रश्मि टेंभरे ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां स्थाबन हासिल किया है।
                                     कक्षा 12 वीं हायर सकेंडरी बोर्ड परीक्षा-2023 में प्रदेश की मेरिट सूची में वाणिज्यण समूह में दादाबाड़ी जैन उमावि बालाघाट की कुमारी हर्षिता चारोली ने छठवां एवं एमसीएस उमावि बालाघाट के शेख मिनाज अंजुम ने दसवां स्थाून तथा सीएम राईज स्कूुल लेंडेझरी के शुभम भौतेकर ने कृषि संकाय में पांचवा स्थाेन हासिल किया है।

Related Articles

Back to top button