महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ अगस्त ;अभी तक; नारकोटिक्स पुलिस ने सूचना पर 7 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स पुलिस नीमच के निरीक्षक श्री बी एल सोलंकी ने बताया कि नारकोटिक्स पुलिस नीमच की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन में सूचना पर ग्राम जावी से जोधपुर राजस्थान की और जाते हुए एक मोटरसाइकिल को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसकी सीट के नीचे अलग से बनाए गए गुप्त चेम्बर में 3 प्लास्टिक की थैलियों में रखी 7 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जप्त पर कारु पिता मानसिंह 40 निवासी ग्राम जावी जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया । श्री सोलंकी ने बताया कि जप्त अफीम की कीमत कोई 14 लाख 20 हजार रु है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति से एक मोबाईल भी जप्त किया गया है।
Post your comments