7 चोरी की मोटर सायकल जप्त ,2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में व एक फरार

6:35 pm or March 18, 2023

महावीर अग्रवाल

  मन्दसौर 18 मार्च अभीतक  । मन्दसौर में संपत्ति चोरी संबंधी अपराधियों की धरपकड एवं संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के लिये श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा चोरी की मोटर सायकल की पतारसी हेतु कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सिंह सौलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर, श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस  मदंसौर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मंदसौर के कुशल नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली मंदसौर की पुलिस टीम को मिली बडी सफलता
  18 मार्च 2023 को थाना कोतवली क्षेत्र अन्तर्गत प्र.आर. 648 कमल थावलिया , प्र.आर. 121 अर्जुन सिंह, प्र.आऱ. 65 नारायण सिह व आर. 173 हरीश यादव को शहर भ्रमण के दौरान क्षेत्र में मजबुत मुखबीर सूचना तंत्र के माध्यम से कालाखेत साठिया बस्ती मंदसौर के यहा कार्यवाही करते हुए आरोपी श्यामलाल पिता देवकरण व्यास जाति ब्राह्मण निवासी ग्राम पिपलई थाना गंगधार जिला झालावड राजस्थान व आरोपी कन्हैयालाल पिता हीरालाल माली उम्र 33 साल निवासी अमलावद थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ राजस्थान के कब्जे से हीरो स्पेलेण्डर प्लस मो.सा. क्रंमाक MP.14.ML.1635 चोरी की मोटर सायकल होने से जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ कर दोनों आरोपीगणों एव उसके एक फरार साथी लालु प्रसाद पिता शंकरलाल व्यास निवासी देवरिया किलोल थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान के साथ अलग अलग स्थानो से चुराई गई 6 अन्य ओर मोटर सायकल बरामद की गई। इसप्रकार कुल 7 चोरी की मोटर सायकले पुलिस द्वारा बरामद की गई । फरार आरोपी की तलाश जारी है ।
जप्तशूदा मश्रूका
हीरो स्पेलेण्डर प्लस मो.सा. क्र. MP.14.ML.1635 इंजन नंबर HA10EGDHC28470 चैसिस नंबर MBLH10AMDHC53862
मोटर सायकल क्रमांक MP.14.MV.3946 चेचिस नम्बर MPLJARO3XH9DO6620 इंजिन क्रमांक JAO5EGH9D10567
हीरो होण्डा स्पेलेण्डर बिना नंबर की जिसके चैसिस नंबर MBLHA10EJAHF10827  व इंजन नंबर HA10EAAHF10884
बजाज डिस्कवर बिना नबर की जिसका इंजन नबंर JBZRCH17302  व चैसिस नंबर MD2A14AZ8CRH17393
हीरो होण्डा सीडी डिलक्स इंजन नंबर  07M22V01131 व चैसिस नंबर 07M23F00666
हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर की जिसका इंजन नबर HA11EMJ4D03306 व चैसिस नंबर MBLHAR236H4D00578
हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर की जिसका इंजन नंबर HA11EPH4B06783 व चैसिस नंबर MBLHAR054H4B08452 ( हल्का घीसा हुआ है)
नाम आरोपीः
श्यामलाल पिता देवकरण व्यास जाति ब्राह्मण निवासी ग्राम पिपलई थाना गंगधार जिला झालावड राजस्थान
कन्हैयालाल पिता हीरालाल माली उम्र 33 साल निवासी अमलावद थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ राजस्थान
फरार आरोपी लालु प्रसाद पिता शंकरलाल व्यास निवासी देवरिया किलोल थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान ।