महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ जनवरी ;अभी तक; 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री रजनीश कुमार, रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड , न्यू रेलवे कॉलोनी रतलाम में 26 जनवरी, 2023 को ध्वजारोहण करेंगे।
26 जनवरी, 2023 को 09.02 बजे मंडल रेल प्रबंधक का आगमन होगा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त की अगवानी में ध्वजारोहण स्थल तक जाकर ध्वजारोहण करेंगे तथा राष्ट्रगान होगा। ध्वजारोहण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड एवं सिविल डिफेंस रतलाम की युनिटों की परेड का निरीक्षण करेंगे। परेड में शामिल सभी यूनिटों द्वारा मार्च पास्ट के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक, महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे का गणतंत्र दिवस संदेश वाचन करेंगे।
रेलवे स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शनी, राष्ट्रभक्ति गीत एवं सिविल डिफेंस यूनिट रतलाम द्वारा आपदा प्रबंधन सुरक्षा एवं संरक्षा प्रदर्शन किया जाएगा। अंत में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, रेलवे चिकित्सालयों, चिकित्सा यूनिटों, मरम्मत इकाइयों इत्यादि में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय रतलाम सहित मंडल के कई स्टेशनों को रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है।
Post your comments