लायंस क्लब का परफेक्टर नेत्र चिकित्सालय पर निःशुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन

7:48 pm or January 26, 2023
महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर २६ जनवरी ;अभी तक;  लायंस क्लब द्वारा परफेक्ट नेत्र चिकित्सालय में 25 वर्षों से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी 130 रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा उपलब्ध कराई तथा 40 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया।
                              इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री जी.डी. सक्सेना ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि लायंस क्लब सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य कर रहे है। जिसमें नेत्र चिकित्सा महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा का क्षेत्र उपेक्षित है, इसके लिये भी लायंस क्लब को कार्य करना  चाहिए। निम्न वर्ग के बच्चों को सुविधाएं देकर भारत की मॉ की बहुत बड़ी सेवा करे। इसी तरह खेलों के प्रति भी रूझान बढ़ाते हुए, पर्यावरण के प्रति भी सजकता दिखावें।
                               शिविर के प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मजहर हुसैन ने कहा कि गणतंत्र दिवस एवं नेत्र शिविर दोनों आज के दिन के पर्याय है। उसी परम्परा के तहत इस शिविर का आयोजन हुआ है। भारत सरकार ने भी आयुष्मान कार्ड बनाकर पीड़ित गरीब असहाय परिवारों की सहायता की है। नेत्र रक्षा की बात करते हुए कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद प्रतिवर्ष आंखों की जांच कराते रहना चाहिये। लापरवाही से काफी नुकसान हो सकता है। इसी तरह मधुमेह से होने वाले नुकसान को भी बचाया जा सकता हैं नेत्रदान पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में रहते हुए संकल्प ले कि हम मरणोपरांत हमारे नेत्रदान में लिये जाए ताकि दो व्यक्तियों को हमारी आंखे रोशनी दे सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री जी.डी. सक्सेना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मजहर हुसैन, रिजन चेयरपर्सन लायन लोकेन्द्र धाकड़ का स्वागत लायन अजय लोढ़ा, देवेन्द्र पुराणिक, डॉ. के.सी. श्रीमाल, परमानंद अग्रवाल, सुभाष बग्गा, जगदीश चौधरी ने पुष्पहारों से स्वागत किया।
लायन अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण दिया। संचालन लायन विकास भण्डारी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने माना।
इस अवसर पर वरिष्ठ लायन बलजीतसिंह नारंग, राजेन्द्र पामेचा, आशीषसिंह मण्डलोई, डॉ. कमल संगतानी, पंकज पोरवाल, अशोक रिझवानी, गौरव रत्नावत, संजय जैन, अभय मेहता, राजेश पोरवाल, रत्नेश कुदार, आनन्द अग्रवाल, दीपक चौधरी आदि उपस्थित थे।