प्रदेश
लायंस डायनेमिक ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को जागरूक किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ अक्टूबर ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने महारानी लक्ष्मीबाई शास. कन्या उ.मा.वि. मंदसौर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया।
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए क्लब की सपना पमनानी ने कहा कि एक बच्ची से लेकर परिवार में उसकी स्थिति, शिक्षा के अधिकार और कैरियर में महिलाओं के विकास में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिये जागरूकता फैलाना ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य है। आपने कहा कि बालिकाएं बड़ी होकर आत्मनिर्भर बने ताकि वे देश और समाज के विकास में योगदान दे सके।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करना बहुत ही जरूरी है। लड़कियों की शिक्षा से ही समाज में असमानता कम होती हैं । आपने कहा कि अक्सर लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के बजाय उसकी जल्दी शादी कर देते है। जबकि बेटी को बेटों की तरह पढ़ा लिखाकर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करे जिससे वह परिवार के लिये कुछ कर सके।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. के.सी. सौलंकी, स्टॉफ रेणुका आचार्य, रीना माली, मुनमुन जैन आदि ने लायंस डायनेमिक मेम्बर्स का स्वागत किया। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित भी किया ।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, ललिता मेहता, नीलम अग्रवाल, नीलम जैसवानी, सपना पमनानी, दीपा बाफना आदि उपस्थित थे। संचालन ललिता मेहता ने किया एवं आभार दीपक बाफना ने माना।