प्रदेश
आचार्य श्री विजयराजी म.सा. के 65 वे जन्मदिवस पर गोवंश को आहार कराया गया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ अक्टूबर ;अभी तक; आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी म.सा. के 65 वे जन्मदिवस व साधु श्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी म.सा. एवं मुनिश्रेष्ठ श्री प्रेममुनिजी म.सा. के 58वें दिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को साधुमार्गी शांतक्रांति युवा संघ के द्वारा श्री गोपालकृष्ण गौशाला के तीन परिसर में आश्रय प्राप्त गौवंश को आहार कराया गया। 10 नं. नाका व नवलखा बीड के साथ ही गोपालकृष्ण गौशाला के कार्यालय स्थित परिसर में आश्रय प्राप्त लगभग 4 हजार गौवंश को हरा चारा, गुड़ लाप्सी व कपास्या के लड्डू का आहार कराया गया। इस अवसर पर श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ अध्यक्ष श्री विमल पामेचा, उपाध्यक्ष श्री कांतिलाल रातड़िया, महामंत्रीगण शेखर कासमा, अनिल डूंगरवाल एड., भूपेन्द्र भण्डारी, युवा संघ अध्यक्ष विनोद मेहता (रतनश्री), महामंत्री दिनेश जैन गरोठ वाला, महिला संघ अध्यक्ष मधु चौरड़िया, युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री निर्विकार रातड़िया, समाजसेवी सुरेन्द्र जरक, अंकुश जैन (सीए), अभय मेहता, राजकुमार भण्डारी, आलोक जैन सीए, अजय जैन गरोठवाला, इशित जैन, आगम जैन, राजेन्द्र पामेचा (गौशाला कोषाध्यक्ष), बाबूलाल जैन नगरीवाला, राजेश भटेवरा, महिला संघ की रेखा रातड़िया, उषा सुरेन्द्र जरक, प्रीति हंसकुमार जैन, विनाली मेहता, मधु शेखर कासमा, तारा विमल पामेचा, ललिता मेहता, रेखा डंूगरवाल, मधु पामेचा, प्रीति पामेचा, अर्चना पामेचा, ज्योति भटेवरा सहित कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए और उन्होनंे पूरे मनोभाव से गौशाला में गौवंश की सेवा की।
आज नेत्र व दंत रोग शिविर का आयोजन-आज दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में नेत्र शिविर का आयोजन होगा। जिसमें लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के डॉ. सोलंकी व उनकी टीम सेवाएं देगी। इस अवसर पर दंत रोग शिविर का भी आयोजन होगा। जिसमें डॉ. शुभम डूंगरवाल व डॉ. सपना डूंगरवाल शिविर में सेवाएं देगी।
आज नेत्र व दंत रोग शिविर का आयोजन-आज दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में नेत्र शिविर का आयोजन होगा। जिसमें लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के डॉ. सोलंकी व उनकी टीम सेवाएं देगी। इस अवसर पर दंत रोग शिविर का भी आयोजन होगा। जिसमें डॉ. शुभम डूंगरवाल व डॉ. सपना डूंगरवाल शिविर में सेवाएं देगी।