प्रदेश
सेंट थॉमस विद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव टुवर्ड्स प्रोफिशिएंसी संपन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ अक्टूबर ;अभी तक; परिवार में 15th वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के मार्गदर्शन में शिक्षक गणों के सहयोग से विद्यार्थियों ने खेल महोत्सव में प्रतिभागी होकर अपने खेल कार्य कुशलता को प्रदर्शित किया । सर्वप्रथम विद्यालय परंपरा के अनुसार छात्र-छात्राओं ने अतिथि गणों को तिलक लगाकर व बैच पहना कर विद्यालय बैण्ड के साथ के आगमन के पश्चात विद्यालय प्रबंधन सदस्यों ने अतिथि गणों का स्वागत पुष्प गुच्छ वह पौधा देकर किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं फादर पीटर कराडी, मुख्य अतिथि श्री मीर रंजन नेगी, फादर लॉरेंस ,फादर कैनेडी थॉमस, सिस्टर ज्योतिस, वरिष्ट शिक्षिका डोरिस मैथ्यू, पालक संघ की अध्यक्ष श्रीमती दीपिका जैन, हैड बाय देवांशु संगवानी, हैड गर्ल शगुफ्ता बहरीन आदि ने लाइटिंग द लैंप का स्विच ऑन कर कार्यक्रम की शुरुआत करी । सभी अतिथि गणों ने विद्यालय के ’15वे एनुअल स्पोर्ट मीट ‘ के खेल प्रतीक एंबलम का उद्घाटन किया । वरिष्ठ शिक्षक श्री डान वी.जेवियर ने अतिथिगणो का परिचय दिया । संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस ने अतिथियों का स्वागत भाषण दिया ।
विद्यालय के चारों सदन के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने आकर्षक लयबद्ध मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अतिथि गणों को सलामी दी । आकर्षक वेशभूषा में विद्यालय के बैंड सदस्यों ने सुरीली धुन व थाप के साथ सुन्दर प्रस्तुति दी । विधालय के खेल प्रशिक्षण श्री कुलदीप सिंह, श्री त्रिभुवन कविश्वर ,श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री रवि कोपगांवकर , श्री जितेंद्र कनोजिया व सहयोगी शिक्षकगणो द्वारा खिलाड़ियों के लिए रिंग डील, बैलून ब्लास्टिंग, फिलिंग द बॉटल, कलर कांबिनेशंस अरेंजमेंट, राकेट बैलेंसिंग, विभिन्न रेस 100 मी., 200, 400 मी. रेस व रिले रेस, टैग आँफ वार ( रस्सा -कसी) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल मैदान में किया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का एक और आकर्षण पालकगणो के लिए टैग आँफ वार (रस्सा कास्सी) खेल का आयोजन भी किया गया , जो सभी के लिए मनोरंजन से भरपूर रहा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हॉकी खेल के बेहतरीन गोलकीपर में से एक महिला हॉकी टीम के कोच मीर रंजन नेगी फील्ड हॉकी खिलाड़ी और भारत की पुरुष राष्ट्रीय फील्ड हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर ने विद्यालय को
संबोधित करते हुए, खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व उनकी खेल भावना को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने
भविष्य मे विद्यालय मे हॉकी के खिलाड़ियों को मार्गदर्शित करने के लिए भी इच्छा जाहिर करी । उन्होंने ‘चक दे इंडिया के ‘ फिल्म के अंतिम दृश्य को याद कर उसके कुछ डायलॉग को विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन के लिए प्रस्तुत भी किया ।
झाबुआ डायसिस के प्रबंधक माननीय फादर पीटर कराडी ने विद्यालय को अपने संबोधन में कहा कि ‘स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन का सक्रिय होना बहुत जरूरी है, यही स्वस्थ जीवन खेलकूद के माध्यम से अधिक आता है। खेलकूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है, इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वह विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेल खुद का होना अधिक महत्व रखता है । साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार की मेहनत वह ऊर्जा की भी सराहना करी । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम का शानदार संचालन श्री मैथ्यू सर, श्रीमती प्रभावती, श्रीमती डॉली मंगल के साथ विद्यार्थी गण सृष्टि गौर, सिद्धि समदानी, अथर्व दातार, यशी जैन, आर्जव गांधी ,कनिष्क मखीजा, सानवी शर्मा ,निमिष दवे ने किया। साथ ही छात्र कृष जांगड़े संयम मोदी व दुरियां लोखंडवाला ने बेहतरीन कमेंट्री करी । धन्यवाद भाषण कीर्ति चंदवानी ने दिया विद्यालय के शिक्षक गणों द्वारा तैयार किए गए खेल प्रतीक चिन्ह व सजावट से उनकी मेहनत दिखाई दे रही । थी जिसे सभी ने सहारा इसके साथ ही कार्यक्रम में पिछले वर्ष के प्रावीणयता प्राप्त विद्यार्थियों को उनके पालकगणो के साथ सम्मानित किया गया । साथ ही विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं मे प्रत्येक सदन के विजेता खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी ।