दो जोड़ी ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० अक्टूबर ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेने, वाराणसी स्‍टेशन पर  इंजन रिवर्सल की समस्‍या को देखते हुए अस्‍थाई रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। अब ये ट्रेने प्रयागराज होकर जाएगी। विवरण निम्‍नानुसार है:-
31 अक्‍टूबर, 2023 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी।
30 अक्‍टूबर, 2023 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रसे वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी।
23 एवं 30 अक्‍टूबर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19091 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी।
24 एवं 31 अक्‍टूबर, 2023 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19092 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी।