प्रदेश
लायंस डायनेमिक ने गुजरबर्डिया आंगनवाड़ी में पौष्टिक आहार का वितरण किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने ‘‘गांव चलो सेवा करो’’ प्रकल्प के तहत ग्राम गुजरबर्डिया की आंगनवाड़ी में पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने कहा कि इस अवसर पर बच्चों की माताओं को बच्चों के लिए पोषण आहार की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उन्हें पोषण आहार कराना चाहिए। फलों में व पोषक आहार में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन व विटामिन आदि पाए जाते हैं, अतः बच्चों के स्वास्थ्य व विकास के लिए उन्हें पोषक आहार देना चाहिए।
इस अवसर पर क्लब के नीलम जैसवानी, चित्रा मंडलोई, ललिता मेहता, नीलिमा अग्रवाल, मनीषा सोनी, रीमा सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललिता मेहता ने किया एवं आभार रीमा सैनी ने माना।