प्रदेश
आबकारी विभाग द्वारा कुल 67 लीटर बल्क मदिरा की जप्त
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 2 नवम्बर ;अभी तक; सहायक आबकारी आयुक्त मंदसौर द्वारा बताया गया कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में दलौदा मगरा स्थित सिसोदिया ढाबा से आरोपी मनोहरसिंह पिता रामसिंह राजपूत, निवासी बानीखेड़ी हाल मुकाम दलौदा मगरा के अधिपत्य से देशी मदिरा प्लेन 49 पाव (180 एमएल), देशी मदिरा मसाला पाव 34 पाव (180 एमएल), ऑफिसर चाईस व्हीस्की 37 पाव (180 एमएल), मेकडावेल्स व्हीस्की 05 पाव (180 एमएल) , ऑफिसर चाईस व्हीस्की 01 बोतल (750 एमएल), मेकडावेल्स रम 03 बोतल (750 एमएल), ब्लेक डॉग व्हीस्की 02 बोतल (750 एमएल), पॉवर 10000 बीयर 33 बोतल (650 एमएल), किंगफिशर बीयर 10 बोतल (650 एमएल), पॉवर 10000 बीयर 20 केन (500 एमएल), हण्टर बीयर 04 केन (500 एमएल) इस प्रकार कुल मदिरा की 67 बल्क लीटर जप्त की गई। उक्त मदिरा में रतलाम जिले की मदिरा भी पाई गई। आरोपी के विरूत्र म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क, (2) प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया ।
कार्यवाही के दौरान श्री वैभव ठाकुर आबकारी उप निरीक्षक व आबकारी आरक्षक श्री केशव मेडतवाल, श्री अंकित निनामा, श्री कपिल मारू श्री चेतन राठौर, श्री रवि राठौर, श्री ईमलेश एवं श्रीमती ममता भाटी उपस्थित थे।