प्रदेश
दलौदा पतंजलि चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की हुई नियुक्ति
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ नवंबर ;अभी तक; सभी बीमारियों का स्थाई समाधान योग और आयुर्वेद को ध्यान में रखकर दलौदा में जैन मंदिर के पास महू-नीमच रोड़ पर न्यू पतंजलि चिकित्सालय की स्थापना होकर क्षेत्र का एकमात्र महिला पतंजलि चिकित्सालय संस्था पतंजलि हरिद्वार योग ग्राम वेलनेस से अधिकृत होकर प्रशिक्षित कुशल एवं अनुभवी चिकित्सक ओर योग प्रशिक्षक डॉ. पूजा सिसोदिया बीएएमएस द्वारा प्रतिदिन निः शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा।
पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक ने बताया कि क्षेत्र के सभी योग आयुर्वेद प्रेमियों के लिए हाल ही में दलौदा में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी द्वारा दलोदा को पतंजलि चिकित्सालय की सौगात प्रदान की गई अब यहा प्रतिदिन पतंजलि योगपीठ योगग्राम की महिला चिकित्सक डा. पूजा सिसौदिया बीएएमएस द्वारा थायराइट्, मधुमेह ,स्त्रीरोग,उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, हृदय रोग ,मोटापा, अस्थमा, गैस, कब्ज, एसिडिटी, कमर दर्द, सर्वाइकल, तंबाकू सिगरेट शराब छुड़वाना,वजन बढ़ाने के लिए ,किडनी की समस्या, पथरी की बीमारी ,नजर तेज करना, हार्ट अटैक ,याददाश्त बढ़ाना, बाल गिरना,स्पॉन्डिलाइटिस, एलर्जी, दमा, अस्थमा ,माइग्रेन डिप्रेशन, जोड़ों का दर्द आदि असाध्य रोगों के निवारण व बचाव हेतु पतंजलि संस्था के कुशल एवं अनुभवी चिकित्सक द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। चिकित्सालय एवं योग प्रशिक्षण कार्य का संचालन भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी महेश कुमावत द्वारा किया जा रहा है।
चिकित्सालय का समय रविवार अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक रहेगा।
पतंजलि जिला इकाई मंदसौर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।