प्रदेश
पुणे-अजमेर एवं मदार जंक्शन-पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ नवंबर ;अभी तक; यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर पुणे से अजमेर एवं मदार जंक्शन से पुणे के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01169 पुणे अजमेर स्पेशल, 22 नवम्बर, 2023 बुधवार को पुणे से 21.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(08.15/08.20, गुरुवार) होते हुए 23 नवम्बर, 2023 को 18.30 बजे अजमेर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01170 मदार जंक्शन पुणे स्पेशल, 26 नवम्बर, 2023 रविवार को मदार जंक्शन से 19.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(04.55/05.00, सोमवार) होते हुए 27 नवम्बर, 2023 को 17.30 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, किसनगढ़ एवं मदार जंक्शन स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दस थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, चार स्लीपर एवं एक चेयरकार की सुविधा रहेगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
******