एमपी के गांव-शहरों की मिट्टी दिल्ली ले जाएंगे:’मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की कलश यात्राएं भोपाल पहुंची; 1200 लोग हुए शामिल
भोपाल के शौर्य स्मारक में शनिवार को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की कलश यात्राएं पहुंचीं। इनमें प्रदेश के गांव और शहरों की मिट्टी भरी गई है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करीब 1200 लोग शामिल हुए।
दिल्ली में 30 और 31 अक्टूबर को अभियान को लेकर बड़ा कार्यक्रम होगा। जहां रखे बड़े कलश में मध्यप्रदेश की मिट्टी और चावल भी भरे जाएंगे। कॉ-आर्डिनेटर डॉ. कृष्णकांत पिथोड़े ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकाय और ब्लॉक से मिट्टी और चावल इकट्ठा की गई और अमृत कलश तैयार किए। यह शहीदों के सम्मान में किया गया। आज भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह हो रहा है। जिसमें सभी 413 निकाय और इतने ही ब्लॉक से लोग शामिल हुए। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र से भी युवाओं ने भागीदारी की है।
स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जाएंगे
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव समेत कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। अमृत कलश यात्रा शाम को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जाएगी, जो वहां होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी।