प्रदेश
रेलवे ट्रैक मेन की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
देवेश शर्मा
मुरैना 9 दिसंबर ;अभी तक; मुरैना जिले के बानमोर रेलवे ट्रैक पर देर रात 11 बजकर 20 मिनट पर पेट्रोलिंग कर रहे रेलवे के एक ट्रैक मेन को मालगाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। उसके साथ मौजूद एक अन्य ट्रैक मेन ने ट्रैक से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने कर्मचारियों को देखकर हॉर्न नहीं बजाया, जिसके कारण यह घटना घटी।
जी आर पी प्रधान आरक्षक महेश के अनुसार श्योपुर के श्यामपुर निवासी अमर सिंह (41) पुत्र जगन्नाथ रावत बानमोर में रेलवे ट्रैक मेन थर्ड के तौर पर पदस्थ थे। शुक्रवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर वे अपने साथी जितेंद्र कुमार मीणा के साथ ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे । वे तीसरी लाइन पर थे। इसी बीच इस लाइन पर मालगाड़ी आ गई। इस दौरान पीछे चल रहे अमर सिंह मालगाड़ी की चपेट में आ गए। उनसे कुछ आगे चल रहे साथ जितेंद्र मीणा ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। जीआरपी ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया। रेलवे के अधिकारियों ने कर्मचारी अमर सिंह के शव को लकड़ी के बॉक्स में रखवाकर उनके गांव भिजवाया है।