प्रदेश
स्वभाव से ही हमारी पहचान है- डॉ. वीणा सिंह, इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर की मासिक बैठक सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ ; अभी तक; आप कितने बड़े घराने से आती है, आप कितनी खूबसूरत है, आप कितना कीमती पहनावा पहनते है, आपके पास कितना बड़ा बैंक बैलेंस है, कितनी बड़ी गाड़ी में चलते है, लोग सब भूल जाते है, लेकिन आप कितने सहज, शालीन, सरल है। लोगो के प्रति आपका बर्ताव किस तरह का है, यह चीजे आपके व्यक्तित्व को लम्बे समय तक याद रखती है। इन्हीं से लोग आपके साथ हुड़ते है।
उक्त विचार मोटीवेशनल स्पीकर डॉ. वीणासिंह ने इनरव्हील क्लब मंदसौर (304) की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मेें व्यक्त किये। आपने अपने उद्बोधन में महिलाओं को निरंतर प्रगतिशील रहने एवं परिवार के साथ-साथ स्वयं के व्यक्तित्व के विकास करने, अपने स्वयं का ध्यान रखने के लिये प्रेरित किया।
मासिक बैठक की अध्यक्षता डॉ. उर्मिला तोमर ने की। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित रही। इनरव्हील प्रार्थना रचना दोशी ने प्रस्तुत की। मासिक बैठक का आयोजन श्रीमती पार्वती बसेर द्वारा क्रिसमस थीम पर किया गया। सभी सदस्यों ने क्लब गेम व होस्ट गेम में बढ़कर सहभागिता की। पायल उकावत द्वारा सेंटा की वेशभूषा धारण कर सभी सदस्यों को चॉकलेट एवं गिफ्ट वितरित किये। साथ ही आने वाले क्रिसमस के लिये बधाई दी। इस अवसर पर क्लब सदस्यों एवं विशेष रूप से उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर द्वारा डॉ. वीणासिंह को मोमेंटो प्रदान किया गया। आभार शर्मिला बसेर ने माना।
इस अवसर पर क्लब सदस्य हेमा हिंगड़, निशा भाचावत, लीला सोनी, शिमला जैन, इंदू पंचोली, प्रमिला कुमावत, किरण भामावत, भावना बसेर, पार्वती बसेर, रश्मि गुप्ता, अंजना पटेल, शर्मिला बसेर, विन्नू कीमती, मधु मित्तल, मीता पचोरी, प्रीति छाबड़ा, पायल उकावत, रचना दोशी, रमादेवी गुर्जर, नफिसा हामिद आदि उपस्थित रही।
इस अवसर पर क्लब सदस्य हेमा हिंगड़, निशा भाचावत, लीला सोनी, शिमला जैन, इंदू पंचोली, प्रमिला कुमावत, किरण भामावत, भावना बसेर, पार्वती बसेर, रश्मि गुप्ता, अंजना पटेल, शर्मिला बसेर, विन्नू कीमती, मधु मित्तल, मीता पचोरी, प्रीति छाबड़ा, पायल उकावत, रचना दोशी, रमादेवी गुर्जर, नफिसा हामिद आदि उपस्थित रही।