प्रदेश

दशपुर इनरव्हील क्लब ने थर्ड आई माइंड एक्टिवेशन विषय पर सेमिनार आयोजित किया

महावीर अग्रवाल 
 
मन्दसौर १७ दिसंबर ;अभी तक;  दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा ब्रिलिएंट प्वाइंट क्लासेस थर्ड आई माइंड एक्टिवेशन विषय पर आयोजित सेमिनार में क्लब एडिटर नेहा संचेती द्वारा बच्चों को थर्ड आई के बारे में जानकारी दी एवं उसका प्रशिक्षण भी दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि बच्चों को इस शिविर के माध्यम से सिखाया कि बंद आँखों से मेडिटेशन के द्वारा वह सब कुछ देख सकते हैं।  थर्ड आई एक्शन करने से बच्चों का कंसंट्रेशन लेवल कितना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह जो काम हम खुली आंखों से कर सकते हैं वही कार्य बच्चे आंखों पर पट्टी बांधकर बहुत आसानी से कर देते हैं इससे इन लोगों की पढ़ाई में बहुत हेल्प मिलती है बच्चों का कंसंट्रेशन लेवल बहुत हाई हो जाता है वह घंटे की पढ़ाई कुछ मिनट में कर कंप्लीट कर लेते हैं। इस तरह की क्लास नेहा संचेंती द्वारा समर वेकेसन में लगाई जाती है। पूर्व में भी नेहा संचेती द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय गर्ल्स स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर गुड टच व बेड टच सहित बालिकाओं के सवास्थ्य जानकारी भी प्रदान की गई थी।
इस दौरान ब्रिलिएंट पॉइंट के बच्चों के द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर पूरी बुक्स पढ़ लेना, नोटों की डिजिट बता देना, कार्ड का कलर बताना जैसी कई एक्टिविटी की गई और सबको अचंभित किया।
इस दौरान क्लब की सोनू जेतरा, उर्वशी बेलानी, सोनम मेहता, भी उपस्थित रही। अंत में आभार क्लब सचिव पीनल जैन ने माना।

Related Articles

Back to top button