प्रदेश
ऑपरेशन मुस्कान के पहले ही दिन लापता हुए दो नाबालिगों को ढूंढ निकाला
मोहम्मद सईद
शहडोल, 16 जनवरी ; अभी तक ; पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर शहडोल जिले में 15 जनवरी से 28 फरवरी तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा है। इस अभियान के तहत गुम व अपहृत नाबालिक बालक-बालिकाओं को दस्तयाब किया जाना है। 15 जनवरी से शहडोल में भी ऑपरेशन मुस्कान अभियान प्रारंभ हो गया है। ऑपरेशन मुस्कान को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अभियान के दौरान प्रभावी कार्रवाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसी परिपालन में अभियान के पहले ही दिन 15 जनवरी जिले की अमलाई पुलिस ने 02 नाबालिगों को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घर के चिराग के लापता होने से दुःखी परिजनों में अब हर्ष व्याप्त है और परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
जानकारी के अनुसार अमलाई थाना में एक नाबालिग बालिका के परिजनों ने थाने में सूचना दी थी कि उनकी 16 वर्षीय बालिका बिना बताए कहीं चली गयी हैं। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर लिया। इसी प्रकार एक 17 वर्षीय बालक की गुमशुदगी पर भी थाना अमलाई में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के दिशा निर्देशन में अमलाई पुलिस ने विशेष प्रयास करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को शहडोल में बाणगंगा के पास से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इसी प्रकार गुमशुदा बालक को रेलवे स्टेशन से सुरक्षित दस्तयाब कर उसके भी परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सउनि करतार सिंह, सुरेश सिंह एवं प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र घोष की सराहनीय भूमिका रही।