प्रदेश
शासकीय राशन दुकानों में खराब चावल खपाने का चल रहा खेल
मोहम्मद सईद
शहडोल 10 फरवरी अभीतक। संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की शासकीय राशन दुकानों में कीड़ा लगा हुआ खराब चावल खपाया जा रहा है। ऐसी चर्चा व्याप्त है, कि खराब चावल को राशन दुकानों तक पहुंचाने का यह खेल राइस मिलर, वेयरहाउस प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारियों के संरक्षण और सांठगांठ से चल रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाल गोविंद राइस मिल अनूपपुर के संचालक के एक गोदाम को मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किराए पर लिया गया है यह गोदाम श्री शिवाय वेयर हाउस के नाम से दामुना अनूपपुर में संचालित है। जानकारी के अनुसार इस गोदाम में पिछले वर्ष चावल रखा गया था। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि गोदाम संचालक को किराए का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस चावल को 1 साल तक गोदाम में रखे रहने दिया गया। और जब इस वर्ष मिलरों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में चावल पहुंचाना शुरू किया गया तो श्री शिवाय वेयर हाउस से इस पुराने, खराब और लोढ़ी लगे हुए चावल का उठाव शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि 1 साल से रखे कीड़ा युक्त इस चावल को डिंडोरी जिला भेजा गया। लेकिन जब वहां शिकवा शिकायत शुरू हुई तो फिर इस चावल को वहां भेजना बंद कर दिया गया और उसके बाद इस चावल को अब अनूपपुर जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में खपाया जा रहा है। बताया तो यह भी जा रहा है, कि इस वेयर हाउस के चावल में बोरी का भराव भी कम है और ब्रोकन की मात्रा भी लगभग 35 प्रतिशत है, जबकि नियमतः अधिकतम ब्रोकन 25 प्रतिशत होना चाहिए।
चर्चा तो यह भी व्याप्त है, कि श्री शिवाय वेयर हाउस का यह पूरा खेल वेयर हाउस संचालक की साठगांठ और संरक्षण में फल फूल रहा है।
यहां यह भी बताया जाना आवश्यक है, कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर बी एस परिहार ने कुछ दिन पूर्व इस वेयर हाउस का निरीक्षण किया था और खराब चावल पाए जाने पर के इस चावल के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी इस खराब चावल की आपूर्ति यथावत जारी है।
वहीं इस पूरे मामले पर जब नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर के जिला प्रबंधक मधुर खर्द से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमने केंद्र प्रभारियों को गोदाम का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद केंद्र प्रभारी ने हमें रिपोर्ट की थी कि श्री शिवाय वेयर हाउस के कुछ चावलों में कीड़ा और लोढ़ी लगी हुई है। जिसके बाद हमने निर्देशित किया था कि इन चावलों का फेब्रिकेशन कराया जाए और यदि इसमें सही ना हो तो को मशीन में डलवा कर सही कराया जाए। जिला प्रबंधक श्री खर्द ने यह भी बताया कि पहले डिंडोरी चावल भेजा गया है, लेकिन 10-15 दिन से अब वहां चावल भेजना बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में इस वेयर हाउस के चावल की सप्लाई अनूपपुर पीडीएस में की जा रही है।