प्रदेश

राज्य स्तरीय टेली-लॉ कार्यशाला 26 को, आम नागरिक को जनता के द्वार के तहत दी जायेगी मुफ्त कानूनी सलाह,

विधिक संवाददाता
भोपाल २१ फरवरी ;अभी तक;  राज्य स्तरीय टेली-लॉ कार्यशाला मेले का आयोजन 26 फरवरी को कैरियर लॉ कालेज में होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात: 9.30 बजे से होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया जायेगा। कार्यशाला के साथ ही मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें वकीलों द्वारा लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
                                        टेली-लॉ-प्रोजेक्ट के स्टेट काऑर्डिनेटर आशीष द्विवेदी ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे सीएससी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नागरिक केंद्रित सेवाएं और पीएम योजनाएं प्रदान की जा रही हैं। सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड न्याय मंत्रालय के तहत चलने वाली टेली-लॉ परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में काम करती है। टेली-लॉ परियोजना के अंतर्गत सीएससी संचालक सम्बद्ध वकीलों के माध्यम से नागरिकों को मुफ्त कानूनी परामर्श प्राप्त करने में मदद करते हैं।
                                           उन्होंने बताया कि जन सेवा जनता के द्वार नाम से उक्त राज्य राज्य स्तरीय टेली-लॉ कार्यशाला व मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर के सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण करना है। टेली-लॉ कार्यक्रम के कार्यान्वयन का समर्थन करना और राज्य में टेली-लॉ, न्याय बंधु और कानूनी साक्षरता कार्यक्रम के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला-ग्राम स्तर पर हमारा संविधान हमारा सम्मानअभियान गतिविधियों को शुरू करना है।

 


Related Articles

Back to top button