प्रदेश

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली बालाघाट रेलवे स्टेशन का किया शिलान्यास, 8.3 करोड़ रुपये से संवरेगा

आनंद ताम्रकार

बालाघाट 26 फरवरी ;अभी तक; प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बालाघाट रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए शिलान्यास कर दिया है। अब हमारा रेलवे स्टेशन सुविधाओं वाला बनकर उभरने वाला है। बालाघाट रेलवे स्टेशन के लिए केंद्र शासन द्वारा 8.3 करोड़ रुपये से कई तरह से यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास शुरू हो गए है। वर्चुअली रेलवे प्रांगण में हुये इस कार्यक्रम को कई यात्रियों और नगर वासियों ने सजीव प्रसारण के माध्यम से देखा।

                                   कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद ड़ॉ. ढालसिंह बिसेन ने औपचारिक रूप से शिलान्यास कार्यक्रम में सम्‍बोधित करते हुये कहा कि रेलवे यात्रियों को विश्‍व स्‍तरीय सुविधाए और बेहतर यात्रा अनुभव कराने के लिये स्‍टेशन पर उन्‍नत एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त किया जायेगा। यहां वरिष्‍ठ नागरिक व दिव्‍यांगजन के अनुकुल सुविधाऍ होगी। जो भी सुविधाऍ यहां उपलब्‍ध करायी जायेगी उन सब सुविधाओं में हमारी स्‍थानीय कलासंस्‍कृति पर विशेष जोर दिया जायेगा। जैसे कलाकृति और रंगरोगन के माध्‍यम से परिसर को आकर्षक बनाया जायेगा।

साथ ही यहां के गुड्स सेड को हटाकर गर्रा रेल्‍वे स्‍टेशन पर स्‍थापित किया जायेगा। जिससे शहर के अंदर के भारी यातायात से जनता को सुविधा होगी। वहीं गौरवपथ से अंडरपास ब्रिज भी बनाया जायेगा। इसके अलावा जिले के अन्‍य रेलवे स्‍टेशनों जैसे कटंगी, अगासी, वारासिवनी, सेरपार व तिरोड़ी में चौड़ीकरण का विस्‍तार का भी कार्य किया जायेगा। इस दौरान जिपं अध्‍यक्ष सम्राट सरसवार, जनपद अध्‍यक्ष फुलचंद सहारे, रमेंश रंगलानी, दिलीप चौसिया, अभया सोठिया, सुरजीत सिंह ठाकुर, अरूण रहांगडाले व जितेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। इनके अलावा रेलवे अधिकारियों में स्‍टेशन प्रबंधक केएम चौधरी, डीएमई श्री देवांगन राकेश कुमार  उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में रेलवे अधिकारी श्री कृष्‍णमोहन चौधरी ने कहा कि स्टेशन को यात्री केंद्रित सुविधाओं का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया है। पुनर्विकास के बाद बालाघाट स्टेशन भी विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला हो जाएगा। इस स्टेशन से बेहतर यात्रा अनुभव किया जा सकेगा। स्टेशन पर उन्नत एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही कायाकल्प में स्थानीय संस्कृति की झलक जंत आएगी। स्टेशन का डिजाइन तथा इसके स्वरूप का उन्नयन किया गया है। वहीं पार्किंग स्थल को विशेष तरजीह दी गई है। इसके लिए अलग-अलग वाहनों के लिए निर्धारण किया गया है। उसी अनुरूप रेलवे स्टेशन का विकास होगा।

कायाकल्प के बाद इन सुविधाओं  से स्टेशन होगा सुसज्जित

भारत शासन द्वारा प्रारम्भ हुए प्रयास के बाद बालाघाट रेलवे स्टेशन सुसज्जित सुविधाओं से युक्त होगा। प्रारम्भिक योजनानुसार यात्रियों को कई सुगमताऍ मिलेगी। इसमें वातानुकूलित वेटिंग हॉल, वरिष्ठ व दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं, सर्कुलेटिंग एरिए का विकास, आकर्षक उद्यान व उसमें  दर्शनीय आकृतियां, आकर्षक  प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट, एयरपोर्ट की तरह सेन्सर युक्त शौचालय, भुवनेश्वर मॉडल पर शौचालय, सीसीटीवी,चित्रकारी व कलाकृति आदि कार्य प्रस्तावित है। निर्माण से ऐसे प्रयास किये गए है की यात्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के रोजगार भी बढ़ाए जाए।

इस तरह होगी पार्किंग व्यवस्था

रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रस्तावित योजना में पार्किंग को विस्तृत किया गया है। इसमें 2 पहिया वाहनों के लिए 1280 स्क्वेयर वर्गमीटर, 4 पहिया के लिए 680, 3 पहिया के लिए 110, प्लेटफार्म कवर सेंटर 1400, वेटिंग हॉल 50, दिव्यांगों के लिए पार्किंग टिकट विंडो वॉटर बूथ व गार्डन 400 स्क्वेयर वर्गमीटर स्थानीय निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button