पत्रकारो की प्रशासन के विरोध मे दूसरे दिन लगातार भूंख हडताल जारी, एक पत्रकार की हालत बिगडी जिला अस्पताल मे भर्ती
दीपक शर्मा
पन्ना १४ मार्च ;अभी तक; जिला प्रशासन के विरोध मे भूंख हडताल कर रहें पत्रकारो की हडताल दूसरे दिन भी लगातार जारी है। उसके बावजूद प्रशासन तथा सत्तापक्ष द्वारा अभी तक पत्रकारो की मांगो को लेकर कोई आस्वासन नही दिया गया है। जिसको लेकर पत्रकारो ने अलग अलग प्रकार से हडताल को लेकर काम किया जा रहा है। नगर के व्यापारीयो को काली पट्टी बांधकर सहयोग मांगा।
भूख हडताल के दौरान दो दिन से हडताल कर रहे पत्रकार टाईगर खान की हालत बिगड गई। जिन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। पत्रकारो का कहना है कि यह अनिश्चित कालीन भूख हडताल लगातार जारी रहेगी। जबतक हमारी मांगो का निराकरण नही किया जायेगा।
पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष शिव किशोर पान्डेय का कहना है कि प्रशासन द्वारा यदि मांगो को जल्द नही माना गया तो आन्दोलन की गति और तेज होगी तथा गांधीवादी ढंग से आन्दोलन को तेज किया जायेगा।