प्रदेश
स्व. निलेश गर्ग की स्मृति में महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर जल मंदिर का हुआ शुभारंभ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ मार्च ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के तत्वावधान में स्व. श्री निलेश गर्ग (अंकित इलेक्ट्रानिक) की स्मृति में गर्ग परिवार द्वारा महाराणा प्रताप बस स्टैंड के सामने जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ स्व. निलेश गर्ग के सुपुत्र सोहम गर्ग द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजमल गर्ग (अंकित), सुरेश गर्ग, संजय गर्ग, राकेश गर्ग, रितेश गर्ग (टिंकू), अंकित गर्ग, आयुष गर्ग सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी नन्दकिशोर अग्रवाल ‘हक्कू भाई’ ने कहा कि गर्ग परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है। निलेश का कम उम्र में चले जाना परिवार के लिये अपूर्णनीय क्षति है लेकिन परिवार ने निलेश की स्मृति में गर्मी के मौसम में जल मंदिर लगाकर सेवा का पुण्य कार्य किया है। निश्चित ही इस रोड़ से गुजरने वाले राहगिरों एवं बस स्टेण्ड पर आने जाने वाले यात्रियों के प्यासे कंठों को बुझाने में यह प्याऊ उपयोगी साबित होगी।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड सचिव संदीप जैन ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में शीतल जल की आवश्यकता अधिक महसूस होती है। गर्ग परिवार द्वारा शुरू किया गया यह जल सेवा प्रकल्प अनुकरणीय है।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड एफ.जी. परिवार, कोबरा ग्रुप परिवार, ए.वाय.सी. ग्रुप परिवार, अग्रवाल समाज के सदस्यगण एवं मित्रगण आदि उपस्थित थे।