प्रदेश

चेकिंग के दौरान 57 लाख रुपए से अधिक के सोने के पैंडल जब्त, फिल्मी स्टाइल में कार की सीट के नीचे रखे थे आभूषण

महेश चांडक
छिंदवाड़ा ५ अप्रैल ;अभी तक;  जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया की लोकसभा चुनाव को देखते हर जिले की बोर्डरो पर एस एस टी एवम पुलिस टीम द्वारा लगातार छोटे बड़े वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है।
                                  इस के चलते नागपुर हाईवे रोड (NH-547) चैकिंग बैरियर उमरानाला में संयुक्त टीम द्वारा वाहनो की सघनता से चैकिंग के दौरान वाहन क्र. MP-05- ZC-3996 (वैन्यू कार) चैक करने पर सीट के नीचे (बॉक्स) बना मिला, चैक करने पर 156 नग सोने के मंगलसूत्र (पेंडल) जिनका वजन 724 ग्राम व एक नग सोने का बिस्किट जिसका वजन 86 ग्राम, कुल सोने का वजन 810 ग्राम, कुल कीमती 57,51,000/- (सत्तावन लाख इक्यावन हजार रुपये) अवैध रुप से रखे/परिवहन करना पाये जाने पर धारा 102 सी.आर.पी.सी. के तहत् जप्त कर मामला कायम किया गया। है जानकारी मैं सामने आया है की था जेवर नर्मदापुरम शोभापुर व्यापारी का है जो कारोबारियों की सप्लाई करने जा रहा था
                                 वही अभी तक जिले मैं एस एस टी टीम ने नगद 65 लाख, साढ़े 4 हजार लीटर अवेध शराब, साढ़े 4 हजार गांजा एवम फायर आर्म्स भी जब्त किए गए है

 


Related Articles

Back to top button