प्रदेश

घर-घर जाकर मतदान कराने में सेक्टर अधिकारियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका

महावीर अग्रवाल
मदंसौर 10 अप्रैल ;अभी तक;  लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मंदसौर संसदीय क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदान के कार्य को कुशलतापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने हेतु सेक्‍टर अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
                    उक्‍त प्रशिक्षण में अलग-अलग विकासखण्‍ड के अधिकारी प्रशिक्षण हेतु उपस्थित थे। प्रशिक्षण का संचालन मास्‍टर ट्रेनर डॉ जै.के. जैन  एवं अन्‍य मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
                         प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा सेक्‍टर अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये आवश्‍यक दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए घर-घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि विकलांग एवं वरिष्‍ठ नागरिकों एवं अनिवार्य सेवाओं में सेवाऍं दे रहे नागरिकों व अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता (80+) तथा दिव्यांगों एवं किन्हीं अनिवार्य कारणों जैसे शारिरीक अक्षमता के कारण चलने में असमर्थ है जो मतदान केन्द्र पर आकर मत नहीं डाल सकते है तो वह अपने आवास पर पोस्टल बैलेट/ डाक मतपत्र का उपयोग कर सकते है। इसके लिये उन्‍हें फॉर्म 12D भरना आवश्‍यक होगा। जिसमे माध्‍यम से वे डाक मतपत्र का उपयोग कर सकते हैं।
                                     मास्‍टर ट्रेनर द्वारा सेक्‍टर अधिकारी को प्रशिक्षण में डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने हेतु आवेदन की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया, डाक मतपत्र का प्रारूप एवं उसके साथ सलग्‍न किये जाने वाले दस्‍तावेजो एवं उनकी पहचान करने के बारे में बताया गया । प्रशिक्षण में घर-घर वोटिंग कराने हेतु दी जाने वाली सामग्री एवं मतदान दल टीम में रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्‍व एवं मतदान के प्रोटोकॉल के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में सभी सेक्‍टर अधिकारीयों ने घर-घर वोटिंग करने पर आने वाले समस्‍याओं एवं जिज्ञासाओं के बारे में अपने प्रश्‍नों का समाधान किया।

Related Articles

Back to top button