प्रदेश

जांगड़ा पोरवाल महिला मण्डल ने ईसर-गौरी व मंगल कलश के साथ निकाली गणगौर झेल

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर १० अप्रैल ;अभी तक;  श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर ने गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में परंपराओं व धार्मिक मान्यताओं के साथ बड़े ही उत्साह व उमंग से ईसर-गौरी व मंगल कलश के साथ बाना (झेल) गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते हुए निकाली ।
                                अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की यह  पर्व माता गौरी की पूजा अर्चना का पर्व है । सम्पूर्ण निमाड़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में होली के दूसरे दिन से लेकर गणगौर तीज तक इस पर्व को विवाहित महिलाएं सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए, कुंवारी कन्या अच्छे वर की कामना के लिए इस व्रत को करती है व शिव-पार्वती, ब्रह्मा-सावित्री, विष्णु-लक्ष्मी, चन्द्र-रोहिणी की वंदना के गीत गाती  हैं ।
                               प्रवक्ता प्रिया फरक्या ने बताया की झेल पुलिस कंट्रोल रूम नई आबादी स्थित शिव-हनुमान मंदिर पर ईसर-गौरी व मंगल कलश की पूजा -अर्चना के साथ प्रारंभ हुई । झेल में विशेष श्रृंगार कर दुल्हा-दुल्हन सौम्या रत्नावत व परी धनोतिया के साथ मंगल कलश व गणगौर लेकर महिलाएं चल रही थी ।झेल दशकुंज पर सम्पन्न हुई ।यहां महिलाओं ने परम्परागत गणगौर गीत ‘म्हारा पियर में बोई गणगौर रे’, ‘गौर ए गणगौर माता खोल किवाड़’, खेलन दे गणगौर, गीतों के साथ झाले लिए पलड़ा नृत्य किया और गरबे व फुंदी खेली ।इस सुहाग पर्व पर ‘चौखी गणगौर राणीसा’ प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया । जिसमें प्रथम सुधा फरक्या, द्वितीय प्रियंका गुप्ता, तृतीय माला मोदी व प्रोत्साहन पुरस्कार रेखा गुप्ता, रेखा उदिया, अंकिता मांदलिया, सलोनी उदिया, रानू गुप्ता, व अंजू उदिया ने प्राप्त किए ।श्रीमती शांतिदेवी गुप्ता, निधि गुप्ता, कविता गुप्ता (चित्तौड़ वाले) परिवार की ओर से सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।आभार सचिव प्रमिला संघवी ने माना ।
                            इस अवसर पर ममता रत्नावत, किरण पोरवाल, ज्योति सेठिया, मनीषा पोरवाल, मधु गुप्ता, हेमलता गुप्ता, निर्मला सेठिया, लीला मंडवारिया, सुनीता सेठिया, इंदु फरक्या, ममता घाटिया, सुशीला मोदी, बरखा धनोतिया, अन्नु कामरिया, सीमा उदिया, जागृति सेठिया, प्रीति मांदलिया, अलका गुप्ता, शांति फरक्या, संतोष मांदलिया, सारिका रत्नावत, निर्मला मांदलिया, रेखा मांदलिया, रेखा रत्नावत, वर्षा रत्नावत, रीना उदिया,वंदना धनोतिया, सुमित्रा सेठिया, रानू सेठिया, पल्लवी मेहता, संतोष मोदी, आशा सेठिया, शकुन्तला मोदी, ममता सेठिया, मधु सेठिया, रेखा सेठिया, अनीता सेठिया, हेमलता मुजावदिया, अनिता उदिया, शिल्पा सेठिया, उषा पोरवाल, अर्चना मुजावदिया, ममता मुजावदिया, सुशीला घाटिया, रंजना घाटिया, सीमा पोरवाल, गुणमाला धनोतिया, उषा रत्नावत, रेखा पोरवाल, सरिता गुप्ता, सुनीता मंडवारिया, कीर्ति धनोतिया,मोनिका सेठिया, स्नेहलता सेठिया, सुमित्रा सेठिया, ललिता सेठिया के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button