प्रदेश
बैगा बस्तियों में 19 अप्रैल के संदेश की गूंज
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 11 अप्रैल ;अभी तक; कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व स्वीप नोडल अधिकारी श्री डीएस रणदा के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान अपने चरम पर है। मतदान के शेष रहे 7 दिनों में स्वीप गतिविधियां जोर पर है। सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं तक पहुँच कर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहें है। खासकर उन बैगा बस्तियों में भी जागरूकता अभियान पहुँचा है जहां पहुँचना मुश्किल भी है।
बैगा बस्तियों के विभिन्न मतदाताओं को चाहे वे मनरेगा मजदूर हो या अन्य कही पर कार्य पर है। उन तक संदेश प्रसारित करने के पूरे प्रयास जारी है। बैगा बस्तियों में जाकर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है कि चाहे आप तक मतदाता पर्ची नही पहुँचे, फिर भी आप अपना पहचान पत्र ले जाकर, सूची में नाम देखकर मतदान कर सकते है। साथ यह भी बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को बैहर, परसवाड़ा और लांजी विधान सभा में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान का समय है। मतदाताओ को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है।