प्रदेश
वैश्य समाज ने 101 पक्षी जल पात्र का किया वितरण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ अप्रैल ;अभी तक; वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई मंदसौर के तत्वाधान में वैश्य दिवस गुड़ी पड़वा से आरंभ साप्ताहिक सेवा प्रकल्प के तहत ग्रीष्म ऋतु में महू नीमच रोड पर चौधरी ट्रेक्टर शोरूम के समक्ष पक्षियों के पीने के पानी के 101 मिट्टी के जल पात्र का वितरण वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र चौधरी ,जिला महामंत्री श्री भगवानदास विजयवर्गीय , एडवोकेट गौरव रत्नावत तथा युवा इकाई सम्भागीय अध्यक्ष श्री अमित मारवाड़ी की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में मूक पशु पक्षियों का ध्यान रखना हम सभी का दायित्व है ।वैश्य महासम्मेलन प्रतिवर्ष 1100 पक्षी जल पात्र सकोरो का वितरण करता है इसी कड़ी में आज 101 जल पात्र का वितरण ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ,माता बहनों के बीच किया गया। इस हेतु महू नीमच रोड पर बसों को रोक कर उनमें सवार यात्रियों को जल पात्र प्रदान किए गए ताकि वे अपने-अपने घरों की छतो पर प्रतिदिन इन पात्र में जल भरे ताकि पक्षी ग्रीष्म ऋतु में जल का सेवन कर सके। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के जिला प्रभारी जगदीश काला, जिलाध्यक्ष राकेश दुग्ग्गड, महेश मोदी, के के मोदी, प्रदीप कविश्वर सहित बड़ी संख्या में युवाजन उपस्थित थे।