प्रदेश
अरुण यादव और कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज,
महेश चांडक
खंडवा १९ अप्रैल ;अभी तक; खंडवा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव द्वारा नावरा गांव के माता मंदिर परिसर में पार्टी के लिए प्रचार किया, इसे लेकर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
नेपानगर थाना में गुरूवार को आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। इसमें दोनो ही
खिलाफ धारा 188 सहित धार्मिक संस्थाओं के दुरुपयोग संबंधी अधिनियम में भी मामला दर्ज हुआ है। यह पूरी कार्रवाई एफएसटी टीम के प्रतिवेदन पर की गई है।
खिलाफ धारा 188 सहित धार्मिक संस्थाओं के दुरुपयोग संबंधी अधिनियम में भी मामला दर्ज हुआ है। यह पूरी कार्रवाई एफएसटी टीम के प्रतिवेदन पर की गई है।
निर्वाचन आयोग की तय गाइडलाइन के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल की सीमा में किसी भी पार्टी का चुनावी प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है। एफ़एसटी टीम ने नेपा नगर थाना अंतर्गत आने वाली नवरा पुलिस चैकी को एक जांच प्रतिवेदन कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और अरूण यादव के खिलाफ दिया था।
मामले में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक डी पाटीदार ने बताया कि इलेक्शन को देखते हुए एफएसटी की टीम फील्ड में लगातार सक्रिय है। नेपानगर थाना अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। आचार संहिता उल्लंघन का मामला था। इसे लेकर नेपानगर थाने में एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।