जिला स्तरीय स्काउट गाइड की बैठक में लिए कई निर्णय, मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ मई ;अभी तक; भारत स्काउट गाइड जिला संघ की बैठक नूतन हाई स्कूल मंदसौर में आयोजित हुई ।बैठक में सहायक राज्य संगठन आयुक्त उज्जैन डॉ. सुरेश पाठक, नूतन हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती जे. शर्मा, जिला कमिश्नर गाइड सलमा शाह ने माँ सरस्वती एवं स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उज्जैन से बैठक में सहायक संगठन आयुक्त डॉ. सुरेश पाठक ने विद्यालय में दल संचालन, ग्रीष्म अवकाश में अभिरुचि केंद्रों के संचालन, जल सेवा शिविर लगाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
बैठक में कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए प्रत्येक शासकीय /अशास्कीय विद्यालय के स्काउट गाइड 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करें । मतदान का प्रतिशत कई जगह पर कम हो रहा है इसे बढ़ाने के लिए स्काउट गाइड पूरी मेहनत करें और प्रजातंत्र के इस पावन पर्व पर अपनी स्वर्णिम सेवाएं प्रदान करें। मतदाता जागरूकता रैली निकाले, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करें, रंगोली के द्वारा जागरूकता का संदेश दे आदि के लिए बैठक में निर्देशित किया ।
डॉ. पाठक ने बताया कि जुलाई में ही दल संचालक हेतु दल पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। 1 मई से ही स्काउट गाइड के प्रशिक्षण और अपने एडवांसमेंट के लिए जुट जाना है सभी स्काउट शिक्षक और गाइड कैप्टन अपने-अपने दलों को व्यवस्थित रूप से संचालित कर उनकी जानकारी जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर लगातार देते रहें। जून माह में मंदसौर में जो स्काउट गाइड द्वितीय सोपान हो चुके हैं उनके लिए तृतीय एवं जो प्रथम सोपान कर चुके हैं उनके लिए द्वितीय सोपान शिविर लगाया जाएगा, साथ ही बेसिक स्काउट मास्टर का कैंप भी मंदसौर में ही आयोजित किया जा रहा है । इस हेतु शीघ्र ही भोपाल से आदेश जारी होंगे ।
यह रहे उपस्थित- प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि नगरी एम.एल.डोहरा, मनोहर लाल शर्मा, कमल राठौर, राजेश कुमार पंड्या, अशोक चौहान, प्रकाश पटेल, मनीष पाटीदार, सुखदेव बोरीवल, महेश भंडारी, पीटर भूरिया, दिनेश दास बैरागी, सुरेश भावसार, संकुल प्राचार्य, स्काउट प्रभारी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला स्काउट गाइड प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।