प्रदेश

मतदान के दिन समय का विशेष ध्‍यान रखें- कलेक्‍टर 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 मई  ;अभी तक;   लोकसभा निर्वाचन 2024 को सम्‍पन्‍न कराने के लिए नियुक्‍त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय एवं कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्‍टर ट्रेनर के द्वारा दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मंदसौर एवं मल्‍हारगढ़ क्षेत्र के शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्‍त किया ।
                                          प्रशिक्षण के दौरान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि मतदान के दिन समय का विशेष ध्‍यान रखें। मतदान हेतु मतदाता की ग्रीन लाईन के बारे में बताया गया जिसमें बुर्जुग, गर्भवती महिलाऍं एवं विकलांग व्‍यक्ति शामिल रहेंगे जिनका मतदान पहले प्राथमिकता के साथ कराया जाये।
                                    अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखे। सभी अपने मन को स्थिर रखकर गम्‍भीरता से प्रशिक्षण को प्राप्‍त करे सभी महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं को ध्‍यान से अक्षरश: समझे । मतदान केन्‍द्र में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 की भूमिका महत्वपूर्ण है किसी कारण पीठासीन अधिकारी की अनुपस्थिती में मतदान अधिकारी क्रं. 1 ही उसका कार्य दायित्‍व संभालेगा। पीठासीन अधिकारी प्रदाय की गई पुस्तिका अच्‍छे से अध्‍ययन कर उसे अपने सहयोगी मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को अध्‍ययन हेतु देवें । मतदान दिवस के दिन रणनीति बनाकर कार्य करें । इससे अच्‍छे से समझे मन में कोई संकोच न रखें कोई प्रश्‍न हो तो उसका निसंकोच समाधान कर लेंवे।
                                         प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान हेतु सामग्री प्राप्त करने हेतु निर्धारित समय पर पहुंचे एवं सामग्री का मिलान अच्‍छे से कर लेवें, मतदाता सूची को चेक कर लेवें।  इस के साथ ही मास्‍टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि मतदान दिवस पर निर्धारित समय पर मतदान कराएंगे। बूथ पर मोबाईल का उपयोग न करें एवं नाही किसी को मोबाईल के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश करने दे। मतदान कराने से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। उन्‍होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशी एजेंटों के सामने मॉकपोल करवायें । मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखें, शालीनता से व्यवहार करें, तांकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। प्रशिक्षण में विशेषरूप से बताया गया कि मतदान हेतु उपयोग कि की जाने वाली मशीनों के संयोजन की कार्यप्रणाली को अच्‍छे से समझे यह एक महत्‍वपूर्ण पहलू है। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली उसे कनेक्‍ट करना एवं इनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्‍तार से समझाया गया। उन्‍होंने प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में मतप्रतिशत ऐप की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया जिसे सभी पीठासीन  अधिकारी अपने मोबाइल के माध्यम से मतदान की रिपोर्टिंग संबंधी कार्य करेंगे।  जैसे की सामग्री प्राप्ति की जानकारी, बूथ पर पहुंचने की सूचना, मोकपोल की रिपोर्टिंग, मतदान समाप्त की जानकारी इत्यादि, यह सूचना डिजिटल रूप से पीठासीन अधिकारी के द्वारा मतप्रतिशत एप के माध्यम से दी जायेगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि पीठासीन अधिकारी मतदान संबंधित रिपोर्टिंग में असमानता न रखें रिपोर्ट सही समय पर देवें। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल कर्मियों की शंकाओं एवं प्रश्‍नों का निदान भी  वकिया।

Related Articles

Back to top button