प्रदेश

महाराणा प्रताप की जंयती अवसर पर माल्यापर्ण कर किया नमन  

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर ९ मई ;अभी तक;  महाराणा प्रताप का मातृभूमि के प्रति सम्पर्ण हम देशवासीयो के लिए प्रेरणा का अटुट स्त्रोत है। महाराणा प्रताप की विरता और साहस के जितने गुणगान किये जायें वह कम है, उक्त बात महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर उनके जन्मोत्सव पर माल्यापर्ण करते समय समाजसेवी भामाशाह ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत पुर्व सरपंच प्रतिनिधि मुंदेड़ी ने व्यक्त करते हुए कहा कि महारााणा प्रताप का जीवन हमे संघर्ष एवं आत्मसम्मान और स्वाधिनता के महत्व को समझाता है।
                                    महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर ठि. मुन्देड़ी सर्कल स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ठा. भॅवरसिंह शक्तावत, नेपालसिंह, विरेन्द्रसिंह, धनपालसिंह, हंसराजसिंह, बगदीराम धनगर, कालुसिंह हाड़ा, गोवर्धन नागदा, दिनेश नागदा, मानसिंह चौहान, विष्णु कुमार ररोतिया, कन्हैयालाल ररोतिया, श्यामलाल शर्मा कृष्णा कुमावात, बहादुरसिंह देवाडा, सुरेश सिंह हाड़ा, विनोद सेन, मदनसिंह देवड़ा, रंगलाल धनगर, रामप्रसाद धनगर, आदि मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button