प्रदेश

सेंट थॉमस विद्यालय के कक्षा 12वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रावीण्यता सूची में परचम लहराया 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ मई ;अभी तक;  सेंट थॉमस विद्यालय मंदसौर के कक्षा  12वीं आर्ट्स में छात्र प्रतिक राठौर ने 97.2 % साइंस में छात्रा शगुफ्ता बहलिम ने 96.2 %, कॉमर्स में छात्रा वसुधा सिंह जगावत ने 94.2 % एवं कक्षा दसवीं में आर्जव गांधी ने 98.6% अंक प्राप्त कर मंदसौर जिले की प्रावीण्यता  सूची में अपना प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया ।
                        इसके साथ ही कक्षा 12वीं में 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थी , 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 90 विद्यार्थी , 70% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 74 विद्यार्थी रहे। साथ ही गणित में 100 में से 100 अंक लाने वाले विद्यार्थी आर्जव गांधी, आर्यन रजवानी, ध्वनि मनवाणी एवं सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले आर्जव गांधी व आईटी में   श्रुति शर्मा ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ।
                                 कक्षा 12वीं में 90% अंक प्राप्त करने वाले 19 विद्यार्थी, 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 48, विद्यार्थी ,70% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 64, विद्यार्थी एवं 60% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 57 विद्यार्थी रहे । अकाउंट में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले  विद्यार्थी अंश भंडारी, फिरदौस निजामी, विंजल भक्तानी रहे  । कंप्यूटर साइंस में छात्रा शगुफ्ता बहलिम एवं भूमिका चंद्रावत रही ।  पॉलिटिकल साइंस में छात्र प्रतिक राठौर ने 100 में से100 अंक प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ।
                                    विद्यार्थियों की उपलब्धि पर मैनेजर फादर लॉरेंस प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस, उप्राचार्या सिस्टर क्रिस्टीना, इंचार्ज सिस्टर निर्मला एवं शिक्षक , शिक्षिकाओं सहित समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने विद्यार्थियों के उच्चतम अंक प्राप्त करने का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत व शिक्षकगणों के मार्गदर्शन को देते हुए उनके कार्य की सराहना की  । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डाॅ संगीता सिंह रावत ने दी।

Related Articles

Back to top button