प्रदेश

बांध मरम्मत कार्य मे जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा भारी भ्रष्टाचार घटिया निर्माण को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन

दीपक शर्मा

पन्ना १६ मई ;अभी तक; जल संसाधन विभाग उप संभाग पवई शाहनगर कार्यालय अंतर्गत सिंचाई बांध हरदुआ मेमारी ग्राम में स्थित है जहां पर ग्रामीणों के बताएं अनुसार 3 वर्ष से लगातार मरम्मत का कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है तथा लाखो रूपये उक्त मरम्मत कार्य मे खर्च किये जाते है। लेकिन घटिया निर्माण कार्य के चलते बांध का पानी रिस जाता है, और उसका लाभ किसानो को नही मिलता है तथा मनमाने ढंग से कार्य कराकर ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी कागजो मे राशि दर्शाकर हडप कर जाते है।

किसानो ने बताया कि यह सिचाई बांध हम लोगों को फसल सिंचाई के लिए बनाया गया है लेकिन इस बांध से भ्रष्टाचारियों के कारण न मरम्मत कार्य  सही ढंग से होता है ना ही किसी प्रकार का फसल एवं कृषि कार्य में पानी उपयोग में आता है जब हम लोगों को कृषि कार्य के लिए पानी की उपयोगिता होती है तभी बांध सूख जाता है। जिस कारण हम लोग कृषि कार्य नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण खेती न होने से मजबूरी बस महानगरो के लिए पलायन के लिए जाना पडता है। जहां पर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।

किसानों ने शासन से आग्रह किया है कि सिंचाई विभाग एवं ठेकेदार की भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाकर यह बाध का निर्माण गुणवत्ता युक्त कराया जाए जिससे हम किसानों के लिए बनाया गया बांध का उपयोग हो सके और हम लोग अपने ग्रह ग्राम में रहकर ही अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होने बताया कि पानी के आभाव मे मवेशी भी भारी परेशान होते है।

Related Articles

Back to top button