शासकीय आवास आवंटन मे चल रहा जमकर भ्रष्टाचार, संबंधित अधिकारी तथा लिपिक ले रहा मोटी रकम
दीपक शर्मा
पन्ना २६ मई ;अभी तक; पन्ना जिले मे शासकीय आवास आवंटन कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय मे बिना पैसे दिये आवास आवंटन नही होता है। जो भी अधिकारी कर्मचारी शासकीय आवस लेना चाहता है उसे संबंधित अधिकारी तथा बाबू को मोटी रकम चढानी पडती है। जिसके द्वारा रिश्वत नही दी जाती है वह आवेदन लेकर सालो चक्कर लगाता रहात है, लेकिन उसे आवास नही मिल पाता है। आज भी अनेक शासकीय आवास खाली पडें हुए है लेकिन उक्त आवास प्राप्त करने वालो को गोल मोल जवाब दिया जाता है तथा जिसके द्वारा रिश्वत दे दी जाती है उसे आवास आंवटन कर दिया जाता है।
इसी प्रकार के मामले को लेकर जिले के समाजसेवी लक्ष्मी नारायण चिरोलया ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे द्वारा विगत छह माह से अपनी पत्नी के लिए आवास आवंटन करने का आवेदन दिया हुआ है लेकिन संबंधित अधिकारी तथा लिपिक द्वारा हर बार गुमराह किया जाता है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि दलित होने के चलते भेद भाव किया जा रहा है।