प्रदेश
वर्क संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण हेतु बीज बॉल का किया वितरण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जून ;अभी तक; 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वर्क संस्था, मन्दसौर के सदस्यों द्वारा शहर के दोनों बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक हजार सीड बॉल का वितरण कर पेड़ लगाने का आव्हान किया।
इस दौरान यात्रियों को संस्था सदस्यों ने बीज बॉल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सफर के दौरान रास्ते में जहां कहीं खाली जमीन दिखे वहां इन बॉलों को फैकना है ताकि जब बारिश होगी तो प्रकृति खुद इनमें शामिल बीज को उगाकर पेड़ का रूप दे देगी ।
इस दौरान यात्रियों को संस्था सदस्यों ने बीज बॉल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सफर के दौरान रास्ते में जहां कहीं खाली जमीन दिखे वहां इन बॉलों को फैकना है ताकि जब बारिश होगी तो प्रकृति खुद इनमें शामिल बीज को उगाकर पेड़ का रूप दे देगी ।
वर्क संस्था के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मन्सुरी ने बताया कि पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. की शिक्षा/कथन यदि कोई व्यक्ति एक पेड़ लगाता है फिर उस पेड़ से जो कोई इंसान या जीव खाता है फायदा उठाता है ये पेड़ बोने वाले की तरफ से दान है का अनुसरण करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर सीड बॉल का वितरण कर पर्यावरण के बारे सचेत किया और बीज बॉल बनाने की विधि बताई गई और पर्यावरण सम्बन्धित पेम्फ्लेट भी बांटे गए और साथ ही शहर के कई जगहों पर पौधे रोपण भी किये गए और रहवासियों को पौधों की देख रेख और पानी देने की जिम्मेदारी दी गई और एक सदस्य को पौधे के पास ऑक्सीजन मास्क लगाकर प्रतीक के तौर पर भी खड़ा किया गया जिससे लोग अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित हो। शहरवासियों और मुसाफिरों ने इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर सलमा, तरन्नुम, भावेश बक्षी, डॉ. गौरव कियावत, शाहिद, फिरोज, तनूज, जिशान, दिनेश और संस्था के सदस्य मौजूद रहे।