प्रदेश

अ.भा. तेली महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न, 12 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पारित किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १७ जून ;अभी तक;  अखिल भारतीय तेली महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक ABTM की प्रदेश अध्यक्षा आरती साहू पति दिनेश(सिल्लन)साहू के निवास स्थान दतिया में सम्पन्न हुई।  बैठक के मुख्य अतिथि श्री रविकरण साहू तेल घाणी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र. भोपाल, म.प्र. प्रभारी~श्री अशोक राठोड़ (गुना)थे। बैठक अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया,महिला प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति आरती दिनेश सिल्लन साहू, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
                                         बैठक में 12 प्रस्तावों पर समाज हित में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें म.प्र. के सभी जिलों में दो-दो बीघा जमीन म.प्र. शासन से दिलाई जाए । समाज के छोटे वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रावास के लिए हर जिलों में मांग की गई । तेली घाणी बोर्ड के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियों को सब्सिडी द्वारा लोन म.प्र. शासन से दिलाई जाए । समाज के हर परिवार के सदस्य संख्यानुसार हर व्यक्ति को दो-दो पेड़ लगावें जाए । म.प्र. में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हर जिले में सम्मान एवं प्रोत्साहित किया जाए । हर जिला स्तर पर समाज के वयस्क युवक एवं युवतियों के परिचय सम्मेलन कराया जावे । विवाह–शादी समारोह के आयोजनों में सोशल मीडिया के माध्यम से निमंत्रण स्वीकार किया जावे । मृत्यु भोज में कन्या भोजन रिश्तेदार और परिवार के मेहमान को ही बुलाया जावे ।  अखिल भारतीय तेली महासभा का बैंक खाता खोला जावे (अध्यक्ष एवं सचिव का खाता)। अखिल भारतीय तेली महासभा के सदस्य शुल्क प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियो के 1100 रू. तहसील पदाधिकारियों  के 500 रू. एवं समाज के सदस्यों के 100 रखे जाये। म.प्र. के शासकीय कर्मचारी व अधिकारियों के रिटायर्ड होने पर सूची बनाकर एवं जिले में सभी रिटायर्ड कर्मचारियों का सम्मान किया जावें । समाज की कुरूतियों में सुधार करने के लिए मृत्यु होने पर,कफन पर बदलाव किया जावे और कपड़ा प्रथा बन्द की जावे । उक्त सभी प्रस्ताव पर चर्चा होकर मंजूरी मिलने पर सर्व सहमति से पारित किये गये ।
                                                   बैठक में राधेश्याम अस्तोलिया प्रदेशाध्यक्ष, श्रीमती आरती दिनेश सिल्लन साहू, श्री रविकरण साहू म. प्र. तेल घाणी बोर्ड कैबिनेट मंत्री भोपाल, श्री रामबाबू साहू प्रदेश महासचिव एवं ग्वालियर संभाग प्रभारी, श्री रामेश्वर साहू युवाप्रदेश उपाध्यक्ष, श्री बद्रीप्रसाद साहू मार्गदर्शक मंडल प्रदेशाध्यक्ष, श्री शिवराज सिंह साहू जिलाध्यक्ष शिवपुरी, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी कर्मादेवी यात्रा प्रभारी, श्री पातीराम साहू जिला उपाध्यक्ष शिवपूरी, श्री मुन्नालाल साहू समाजसेवी, श्री रमेश साहू जिला उपाध्यक्ष दतिया, श्री रामबाबू साहू जिला उपाध्यक्ष दतिया, श्री नरेन्द्र मोदी जिलाध्यक्ष ग्वालियर (डबरा), श्री आशाराम साहू (डबरा) प्रदेशमहासचिव युवा प्रकोष्ठ, श्री अनिल कुमार साहू (डबरा) समाजसेवी, मनोज कुमार साहू (डबरा) समाज सेवी, श्री राहूल साहू समाज सेवी खनियादाना, श्री अरन्विद साहू समाज सेवी दिनारा, गोविन्द साहू समाज सेवी डबरा, विजय साहू करेरा, सुनील कुमार आहू खनियादाना, रामबाबू साहू समाज सेवी करेरा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button