मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अंतर राज्य परिवहन चौकियों पर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण कर सुशासन स्थापित करने की पहल
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जुलाई ;अभी तक; कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एव पूर्व विधायक डॉ सम्पत जाजू ने एक बयान में कहा कि देर से ही सही सरकार ने परिवहन चौकियों पर हो रहे अवैध धन संग्रहण पर रोकने के कार्य को प्रारंभ किया । भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के निर्णय का स्वागत हैं ।
उन्होंने कहा कि अंतरराज्य परिवहन चौकियों पर और राष्ट्रीय राज मार्गो पर भ्रष्टाचार को रोकने के आदेश पूर्व में केंद्र से लेकर राज्य सरकारे विगत लंबे समय पूर्व लागू कर चुकी थी लेकिन मध्यप्रदेश में धरातल पर कोई असर नहीं पड़ा ।
अब सरकार ने धरातल पर कार्यवाही प्रारंभ की हैं ।
प्रश्न यह हैं कि यह देखना दिलचस्प होगा कि जो तथाकथित गठबंधन अवैध परिवहन चौकियों पर खुले आम भ्रष्टाचार कर रहा था वह आगे क्याकरेगा ?
प्रश्न हैं कि परिवहन चौकियों पर जो परिवर्तन किये गये हैं वे कितने समय तक पारदर्शिता से चलते रहेंगे ।
कड़वी सच्चाई तो यह हैं कि लिफाफा तथाकथित शिष्टाचार संस्कृति के तहत लेने की परंपरा दशकों से रही हैं जिसकी नींव बहुत मज़बूत हो गई हैं और यह संस्कृति संपूर्ण सिस्टम के अंगों से जुड़ी हैं !इस का विकल्प दूसरे तरीक़े से निकाल लिया जायेगा । और उस कहावत को चरितार्थ करेगी कि साँप भी मारा जाय और लाठी भी नहीं टूटे ।
जय हो प्रजातंत्र के विभिन्न प्रकार के गठबंधनों की ।