प्रदेश

जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर के वर्ष 2024-25 के पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह राजेंद्र परिणय रिसोर्ट पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के वर्ष 2025-27 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बिरेन भाई शाह थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के वर्ष 2025-27 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बिरेन भाई, विशिष्ट अतिथि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमंत जैन, मध्य प्रदेश रीजन अध्यक्ष प्रितेश गादिया, जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन पूर्व अध्यक्ष अभय सेठिया, जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन अंतर्राष्ट्रीय संचालकगण एच. एल. मेहता, मनीष कोठारी, अभिषेक सेठिया, आगामी रीजन अध्यक्ष राहुल चपलोद, म.प्र. रीजन सचिव मुकेश धोका, म.प्र. रीजन झोन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी, संगिनी फोरम को-ऑर्डिनेटर श्रीमती रेखा रातडिया , जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर संरक्षक विजेंद्र सेठी मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मंगलाचरण श्रीमती मीना गोदावत ने किया। विनीत निकिता दोशी की सुपुत्री हितांषी दोशी एवं अमित रजनी पंचोली की सुपुत्री भूवि पंचोली ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष संजय दोशी, सचिव राजेश सिंघवी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, सहसचिव मयंक गांधी, कोषाध्यक्ष गौरव सुराणा, प्रवक्ता शिखर रांका, पूर्व अध्यक्ष संजय श्वेता, कमलेश मारू, कुशल नाहर, गौरव मेहता, श्रीमती सारिका दोशी ने किया। स्वागत भाषण देते हुए गत वर्ष के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने गत वर्ष जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी व गत वर्ष जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर को दिए गए स्नेह एवं आशीर्वाद के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रितेश गादिया ने नवीन पदाधिकारियों अध्यक्ष संजय दोशी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, सचिव राजेश सिंघवी, कोषाध्यक्ष गौरव सुराणा, सहसचिव मयंक गांधी, प्रवक्ता शिखर रांका, संचालक मण्डल के अशोक कर्नावट, वीरेंद्र कुदार, सुनील पामेचा ,दिनेश भंडारी, संजय जैन एडवोकेट, कुशल नाहर ,अजय जैन कॉलेज वॉच, संजय जैन विक्रम, पवन जैन एच. एम., गौरव मेहता, प्रदीप जैन, अमित पंचोली ,मयूर सुराणा, प्रीति जैन एवं आरती पाडलिया को अपने दायित्व की शपथ दिलाई। आपने जैन सोशल ग्रुप द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। आपने बताया कि पिछले वर्ष से लेकर वर्ष 2024 – 25 तक कुल 24 माह में रीजन द्वारा 24 अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इन गतिविधियों के आयोजन का दायित्व रीजन के विभिन्न ग्रुप उठा रहे हैं।
दायित्व ग्रहण के पश्चात नवीन अध्यक्ष संजय दोशी ने वर्ष 2024-25 की रूपरेखा प्रस्तुत की । आपने गत तीन माह में किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया। आपने बताया कि 3 माह में आठ गौ सेवा प्रकल्प ग्रुप द्वारा किए जा चुके हैं। साथ ही वर्ष भर सामाजिक सेवा के कार्य करने का संकल्प लिया।
ग्रुप के संरक्षक विजेंद्र सेठी ने संबोधित करते हुए कहा कि जैन सोशल ग्रुप सामाजिक सेवा के नए आयाम स्थापित कर रहा है । आपने कहा कि उनके द्वारा एक नवीन योजना जैन समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए तैयार की गई है , जिसके अंतर्गत ऐसे अभिभावक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए से कम है, ऐसे अभिभावकों के बच्चों की फीस चाहे वह किसी भी विद्यालय में पढ़ रहे हो ,जमा कराई जाएगी साथ ही उन्होंने स्वयं की ओर से ऐसे 10 विद्यार्थियों की फीस जमा करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरेन भाई शाह ने संबोधित करते हुए जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया । आपने बताया कि विभिन्न रीजन में उनका जाना हुआ लेकिन जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य अतुलनीय है। उन्होंने ग्रुप के द्वारा किए गए सामाजिक सेवा के कार्य की जानकारी ली एवं यह देखा कि जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर मध्यप्रदेश रीजन का सर्वाधिक सामाजिक सेवा कार्य करने वाला ग्रुप है। आपने अपने आगामी कार्यकाल में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा एवं कार्य योजना के संबंध में भी जानकारी दी एवं ग्रुप को अच्छे कार्यों के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया एवं विभिन्न विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। ग्रुप परिवार में 15 नए दंपति सदस्यों विनीत दोशी ,नीरज जैन, अक्षय मारू, मयंक सनतकुमार गांधी, संदीप मेहता, अमित मेहता, रौनक मेहता ,गौरव बड़जात्या,निलेश बाफना ,नेमीचंद जैन, राकेश गर्ग, रवि ओस्तवाल, विनोद उकावत, अमित बाकलीवाल एवं विनय खाबिया को सपत्निक ग्रुप की सदस्यता दिलाई गई। अतिथियों ने पिन लगाकर सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संयोजक संजय लोढ़ा ने किया । आपने यह भी बताया कि वर्ष 2003 एवं वर्ष 2013 में ग्रुप को देश के सर्वश्रेष्ठ ग्रुप के रूप में सम्मानित किया जा चुका है ।कार्यक्रम के अंत में आभार सचिव राजेश सिंघवी ने माना।

Related Articles

Back to top button