प्रदेश
पुलिस ने 30 लाख की चरस की जब्त: बिहार का तस्कर पकडा
मयंक शर्मा
खंडवा ८ जुलाई ;अभी तक; खंडवा पुलिस ने करीब 6 किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार देर शाम मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने नगर के अस्पताल के समीप बने बस स्टैंड पर खड़े एक युवक से उसके बैग में रखे 24 पैकेट में बरामद किये जिसमें 6 किलो चरस मिली।
मोघट थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई थी। मौके पर पहुंचे दल ने उसे अभिरक्षा में लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम मोहम्मद मुमताज पिता अब्दुल सलाम निवासी मोतीहारी बिहार का बताया है। जब्त की गई करीब 6 किलो चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है ।
खंडवा सीएसपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि बिहार के रहने वाले चरस तस्कर को 6 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है। फिलहाल मामला अभी प्रारंभिक जांच में है। जिसके बाद और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं आरोपी के निवास स्थान बिहार के मोतिहारी पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है, जिससे उसका आपराधिक रिकार्ड भी मालूम किया जाएगा।