ग्राम पंचायत जनवार में भारी भ्रष्टाचार, दबंग चला रहे पंचायत दलित सरपंच का फायदा उठा रहे सचिव, उपयंत्री
दीपक शर्मा
पन्ना १५ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले में अनेक ग्राम पंचायतो का संचालन दबंगो द्वारा किया जा रहा है तथा उनके साथ सचिव एवं उपयंत्री तथा रोजगार सहायक भी शामिल रहता है। दलित एवं अशिक्षित सरपंच का फायदा उठाते है तथा सीधे साधे अनपढ़ सरपंच के हस्ताक्षर कराकर शासकीय कार्यो में व्याप्क स्तर पर फर्जीवाडा करके शासकीय राशि को हडप रहें है।
इसी प्रकार का मामला पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत जनवार का प्रकाश मे आया है। जहां पर दलित सरपंच निर्वाचित हुआ है, लेकिन पंचायत का संचालन जनवार ग्राम का ही एक दबंग यादव कर रहा है। जो सरपंच के हस्ताक्षर कराकर सारे काम स्वंय करके शासकीय राशि में फर्जीवाड़ा कर रहा है। उक्त फर्जीवाडा में सचिव उपयंत्री तथा रोजगार सहायक शामिल है।
ग्राम पंचायत क्षेत्र में अभी तक अनेक निर्माण कार्य के नाम पर राशि आहरित की गई है। लेकिन मौके पर उक्त कार्य ही नही है। मशीनो से कार्य कराकर फर्जी मस्टर मजदूरो के नाम डालकर भुगतान दिखाया जा रहा है। ग्राम पंचायत अन्तर्गत चरणहार की नरिया में वन विभाग की खखरी के पत्थरो से जगह जगह पर बोल्डर चेक डेम बनाये गये। जिनका कोई ओचित्य नही है क्योकि बोल्डर चेक डेम पानी रोकने के लिए बनाये जातें है। जिससे संबंधित क्षेत्र का जल स्तर बना रहें लेकिन जिस प्रकार से बोल्डर चेक डेम बनाये गये है। वह ओचित्यहीन है उनमें किसी प्रकार पानी को नही रोका जा सकता है।
इसी प्रकार ताउरहार जनवार में अम्रत सरोवर तालाब का निर्माण किया गया। जिसमें सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई है। मटेरियल के नाम पर हार्ड मुरूम दर्शाकर लाखो की राशि निकाल ली गई तथा फर्जी बिल बाउचर लगाकर व्याप्क भ्रष्टाचार किया गया है। वृक्षा रोपण एवं जाली, तार, खरीदी के नाम पर भी लाखो रूपये की राशि खर्च की गई है। गौ शाला निर्माण में चालीस लाख की राशि खर्च की गई, जबकी उक्त गौशाला में गाये भी नही है। गोवंश इधर उधर भठक रहा है, सीसी रोड निर्माण, परकूलेशन टैंक, की राशि मे भी फर्जीवाडा किया गया है। मजरा छापर में खेल कूंद मैदान, अमृत वाटिका के नाम पर राशि आहरित की गई। जबकी पूर्व से ही वहां पर खेल कूंद का ग्राउन्ड बना हुआ था और पूर्व मे भी उक्त खेल कूंद मैदान के नाम पर लाखो रूपये की राशि खर्च हो चुकी है। इस प्रकार ग्राम पंचायत जनवार में लगातार कई वर्षो से भ्रष्टाचार चल रहा है।
ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव के पिता के नाम की मटेरियल के फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित की जा रही है। दलित अशिक्षित सरंपच होने के चलते दबंग व्यक्ति सचिव उपयंत्री तथा रोजगार सहायक द्वारा मिलकर ग्राम पंचायत के निर्माण के लिए आने वाली राशि में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इस प्रकार का फर्जीवाडा जिले की उन तमाम ग्राम पंचायतो मे चल रहा है। जहां पर महिलाए, दलित, आदिवासी तथा अशिक्षित सरंपच निर्वाचित हुए है। या तो उक्त ग्राम पंचायतो को दबंग व्यक्ति चलाते है या फिर सचिव एवं उपयंत्री के द्वारा ग्राम पंचायत का संचालन किया जा रहा है तथा शासकीय राशि में व्याप्क स्तर पर फर्जीवाडा किया जाता है। क्योकि शिकायत होने पर कार्यवाही विचारे अशिक्षित, अनपड़ दलित सरपंच को झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगो ने ग्राम पंचायत जनवार में हुए निर्माण कार्यो की जांच कराये जाने तथा दोषियां के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।