प्रदेश

जिले में दो दिन से लगातार हो रही वारिश से घटिया कार्य कराने वाले ठेकेदारो की खुल रही पोल

दीपक शर्मा

पन्ना ४ अगस्त ;अभी तक; जिले में लगातार दो दिन से वारिश हो रही है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर है। अनेक मार्ग बंद है, तथा जिले में ठेकेदारो एवं निर्माण एजेन्सीयों द्वारा कराये गये घटिया निर्माण कार्यो की पोल भी खुल रही है। लेकिन इसका खामियाजा स्थानीय लोगो को भुगतना पड़ रहा है।

इसी प्रकार का मामला सिमरिया तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र कुंवरपुर का प्रकाश मे आया है। मोहन्द्रा से पवई की ओर ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य विगत एक वर्ष पूर्व कराया गया था। उक्त सड़क में दो दर्जन से अधिक पुलियों को बनाया गया था। जिसमें आधा दर्जन पुलिया बिना तोडें ही पुरानी पुलियों के उपर ही बना दी गई थी। तथा उक्त पुलियों मे पानी नीचे से निकलने के लिए छत नही डाली गई थी तथा पाईप आधे स्थान पर डालकर पूर दिया गया था। एवं उपर पुलियों की दीवारे बना दी गई थी। जिसकी पोल वर्षात में ख्ुल गई तथा पानी पाईप के बीच से निकलने लगा ओर उक्त पानी पूरे गांव में भर गया। जिसमें अनेक लोगो के मकानो मे पानी भरने के चलते बुरी तरह छतिग्रस्त हो गये तथा लोगो के घर ग्रहस्थी का समान नष्ट हो गया। एवं भरी वर्षात में उनके सिर से छप्पर गायब हो गया।

लोगो द्वारा बताया गया कि ठेकेदार तथा निर्माण ऐजेन्सी द्वारा कमीशन खाने के चक्कर में हम लोगो को बर्बाद कर दिया। हमारा पूरा समान नष्ट हो गया तथा रहने के लिए जगह नही बची है। मकान गिर गयें है। पूरे गांव में दो दो फुट पानी भर गया। ठेकेदार द्वारा इस प्रकार आधा दर्जन से अधिक घटिया पुलियो का निर्माण किया गया है। स्थानीय निवासी गिरधारी गुप्ता ने बताया कि हमारा मकान पुलिया के पास ही पडता है। जिसके कारण पूरा पानी सबसे पहले हमारे मकान मे ही भर गया है। घर ग्रहस्थी का समान नष्ट हो गया है। स्थानीय लोगो ने संबंधित ठेकेदार तथा निर्माण एजेन्सी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button