आदिवासी किसान के साथ मारपीट करने वाले वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
दीपक शर्मा
पन्ना ७ अगस्त ;अभी तक ; पन्ना जिले की आदिवासी बहुल्य कल्दा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा गरीब आदिवासीयों के साथ अन्याय किया जा रहा है तथा वर्षो से कर रहे खेती भी नही करने दे रहे है। जिससे आम आदिवासी गरीब भारी परेशान है।
इसी प्रकार का मामला सामने आया है। जिसमें महेन्द्र आदिवासी निवासी बडी खमरिया में अपने खेतो मे झाड लगाकर खेती कर रहा था। उसके साथ वन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मारपीट की गई। जिसके संबंध में पीडित ने आदिवासी वनवासी दलित क्रान्ती सेना के पदाधिकारीयों को अवगत कराया। जिसको लेकर संगठन द्वारा वन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा बीट गार्ड शुक्ला के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
पदाधिकारीयों का कहना है कि रेन्जर भदौरिया के संरक्षण में गरीब आदिवासीयें के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिसे संगठन बर्दाश्त नही करेगा तथा आन्दोलन चलाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।