प्रदेश

पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर चौबिस लाख की धोखाधड़ी, भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता है शामिल

दीपक शर्मा

पन्ना १३ अगस्त ;अभी तक ;  पन्ना जिले में धोखाधड़ी की घटनाए भी लगातार घटित हो रही है, लेकिन पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। इसी प्रकार का मामला प्रकाश मे आया है, जिसमें पेट्रोल पंप स्वीकृत कराने के संबंध में आवेदक रामराज पटेल की शिकायत पर तीन वर्ष बाद पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच एसडीओपी पन्ना एसपी सिंह बघेल को दी गई है।

विवरण के अनुसार आवेदक रामराल पटेल पिता गोठालू पटेल निवासी सिमरी मडैयन थाना देवेन्द्र नगर द्वारा आवेदन दिया गया था कि हमारे समधी हरपाल पटेल द्वारा आवेदक की जमीन पर इंडियल आयल कारपोरेशन का पेट्रोल पंप स्वीकृत कराने एवं लगवाने के नाम पर छलकर बेईमानी की गई है तथा आवेदक से तेईस लाख चालीस हजार की राशि नगद एवं चेको के माध्यम से हड़प की गई है। उक्त मामले मे अमानंगज निवासी गुड्डू उर्फ राघवेन्द्र मोदी पिता राकेश मोदी, आदित्य कुशवाहा पिता मोहन लाल कुशवाहा पिता स्वर्गीय मोहन लाल कुशवाहा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पता टिकुरिया मोहल्ला, हरपाल पटेल पिता मिजाजी पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी बिलखुरा तथा श्रीमती मिथलेश पटेल, पती मिजाजी पटेल निवासी बिलखुरा शामिल है। इनके द्वारा बरगला कर पेट्रोल पंप आवंटन कराने के नाम पर फार्म भरवाये गये तथा ग्यारह ग्यारह सौ के दो फार्म गुड्डू उर्फ राघवेन्द्र मोदी ने अमानगंज के पास इंडियन आयल कंपनी के पास जमा कर दिये गये थें उसके बाद आवेदक का पुत्र आशीष पटेल घर वापिस आ गया। इसके एक माह बाद आदित्य कुशवाहा ने प्रार्थी को फोन पर बताया कि इंडियल आयल कंपनी मे डीजल और पेट्रोल मशीनो के लिए पांच लाख रूपये जमा होना है, आवेदक ने आदित्य कुशवाहा के घर पंहुचकर पांच लाख रूपये नगद जमा किये। जिसकी रशीद आदित्य द्वारा कम्प्यूटर से निकालकर दे दी गई। उसके एक माह बाद हरपाल पटेल ने ढाई लाख रूपये कंपनी में जमा होने तथा आदित्य कुशवाहा के घर पर ढाई लाख रूपये और जमा कराये गयें। इसके बाद 90 हजार रूपये, फिर तीन लाख रूपये फिर एक लाख रूपये, फिर पांच लाख रूपये, फिर पचास हजार रूपये जमा कराये गये। इस प्रकार तेरह लाख चालीस हजार रूपये छल पूर्वक हडप कर लिये गये। उसके कुछ समय पश्चात् हरपाल, आदित्य एवं गुड्डू मोदी ने कहा कि तुम्हारा पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया है दस लाख रूपये कंपनी मे और जमा होना है, जिसका चेक एक माह बाद आवेदक द्वारा दे दिया गया। इस प्रकार आवेदक के साथ लगातार धोखा धड़ी की गई तथा छल पूर्वक राशि जमा कराई गई। उसके बावजूद पेट्रोल पंप स्वीकृत नही हुआ क्याकि संबंधित को पेट्रोल पंप नाम की फर्जी रशीदे एवं तस्तावेज तैयार किये गये थें। मामले की जांच एसडीओपी द्वारा किये जाने पर सारा मामला सामने आया है, उक्त मामले मे सभी आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज होगा।
इनका कहना हैः-संबंधित द्वारा उप महानिरीक्षक महोदय के समक्ष शिकायत की गई थी, इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुझे जांच सौपी गई, संबंधित मामले मे धोखा धडी करने वाले आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।
एसपी सिंह बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस

Related Articles

Back to top button