प्रदेश

महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्या मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह किया गया आयोजित

दीपक शर्मा

पन्ना  २५ अगस्त ;अभी तक ;  नगर की शैक्षणिक संस्था महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्या मंदिर मैं शिक्षक सम्मान समारोह एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव कृष्णा कुमारी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी एवं श्री जुगल किशोर जू के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्राचार्य कृष्ण नारायण पाण्डेय द्वारा पुश्प गुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात् गुरूवंदना हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों मै, की प्रस्तुति विद्यालय की छात्राओं मीनाक्षी सिंह, निहारिका सिंह, धारा वैध, पूर्वा प्रवि सिंह, स्नेहा, श्रस्तटी सिंह, द्वारा प्रस्तुत किया गया। भजन कुमारी मीनाक्षी सिंह, देव्यांशी अग्रवाल, शिक्षिका, और प्रीती मिश्रा, शिक्षिका, द्वारा प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों द्वारा सामूहिक एवम् एकल डांस राधा कैसे न जले, और मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, ने सबका मन मोह लिया। जिसमे कुमारी अंशिका सैनी, यूवी, अंश, सोनम, मुख्य रही। संस्था प्राचार्य द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं संस्था द्वारा किए जा रहे प्रतिवर्ष शिक्षक सम्मान समारोह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और प्रबंध समिति द्वारा शिक्षक परिवार के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का बखान किया, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव कृष्णा कुमारी ने अपने उद्वोधन मैं सभी शिक्षक परिवार को मिलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा समिति अपने विद्यालय के लिए और शिक्षक परिवार के लिए हर कदम पर प्रोत्साहित करती रहेगी, और नगर के हर वर्ग के छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना संस्था का उद्देश्य है, सचिव ने विद्यालय के 42 शिक्षक परिवार एवं 15 नॉन शिक्षक परिवारो को सम्मानित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने मैं सांस्कृतिक विभाग के विनय गंगेले, अतुल कुमार शुक्ला के साथ सभी शिक्षक परिवार का सहयोग रहा, कार्यक्रम का सफल संचालन क्रीड़ा प्रभारी पहलवान सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button