प्रदेश
महाविद्यालय के प्रबंध विभाग में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ अक्टूबर ;अभी तक ; पीएम एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंध विभाग में दो दिवसीय मैनेजरियल झील के साथ विद्यार्थियों ने बड़ी उत्साहित होकर दिवाली महोत्सव का आयोजन दिवाली अवकाश से पूर्व कक्ष क्रमांक 101 और 102 में किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने विद्यार्थियों को दीपावली पर्व की बधाई दी। प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दिपावली पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा इस बार आप सभी छात्र-छात्राएं हंसते मुस्कुराते हुए दीप जलाए और सारी खुशियां घर ले जाए। प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेश पटेल ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा आप सभी धूमधाम से पर्व को मनाये साथ ही धूल मिट्टी एवं पटाखों के गलत उपयोग से बचें।
प्रबंध विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजत जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली पर्व का गहरा अर्थ है, जिस प्रकार दीपक की रोशनी अंधेरे को प्रकाश में बदल देती है वैसे ही आप सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रकाश से बुराइयों को खत्म कर अच्छाइयों पर विजय प्राप्त करनी है। डॉ. जैन ने बताया दीपावली के इस पावन पर्व के महत्व को बढ़ाते हुए विभाग में विभिन्न मैनेजरियल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता पूर्वक भाग लिया। प्रोफेसर साक्षी विजयवर्गीय ने कहा की पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों की मैनेजरियल स्किल को बढ़ावा देना आवश्यक है इस हेतु विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे दीया डेकोरेशन, पूजा थाली डेकोरेशन, रंगोली, मेहंदी, क्ले आर्ट, मंडला आर्ट, पेपर बैग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रोफेसर शालू नलवाया ने विद्यार्थियों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए रिजल्ट घोषित किये जिसमें रवीना भाम्भी, अलका प्रजापत, सोनिया खत्री, वल्लरि डपकरा, युक्त सोनी, साक्षी सोनी, हिमांशी भावसार, नेहा जैन, एकता कुमावत, आश्रय बैरागी, गौरी धाकड़, नमन भावसार, लवीना पागानी, हिमांशी गोयल, पूजा अहिरवार, लखन सोनी, विनीत शर्मा, हिमांशु पांडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कार्यक्रम में मुख्य स्थान प्राप्त किया। श्री लोकेंद्र गौड़ ने कार्यक्रम का समन्वय सुचारू रूप से कर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गण डॉ. वीणा सिंह, डॉ. प्रेरणा मित्रा, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. सीमा जैन, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. शिखा ओझा, डॉ. अशोक पाटीदार, डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. निशा शर्मा, प्रो. खुशबू मंडावरा, प्रो. गौरव पाटीदार, प्रो. शिवानी जाट, प्रो. शीतल श्रीमाल, प्रो. प्रकाश दास, प्रो. कुंदन माली, प्रो. हिमांशी रायगौड, प्रो. राजेश भावसार सहित कई प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया एवं विभागीय प्राध्यापकों को सफल, उत्कृष्ट और प्रबंधीय आयोजन हेतु बधाइयां दी।