प्रदेश
एक आयोजन रतलाम , मन्दसौर और नीमच जिलों के लिए मन्दसौर में करे
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ अक्टूबर ;अभी तक ; पूर्व मंत्री एव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री नरेन्द्र नाहटा ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन पर मंदसौर आगमन पर आपका स्वागत है। आपने मुख़्यमंत्री का पद भार ग्रहण करने के बाद औद्योगिक निवेश के लिए पूर्व में की जा रही प्रदेश स्तर की इंडस्ट्रियल समिट की व्यवस्था को बदल कर संभागीय मुख्यालयों पर आयोजन करने की व्यवस्था की है l यदि समाचार पत्रों की रिपोर्ट को सही मानूं तो आपका यह प्रयास सफल रहा है। आशा है कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश आएगा l
बयान में श्री नाहटा ने कहा कि पिछले दिनों आपने उज्जैन संभाग का आयोजन उज्जैन में किया था l बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने निवेश के आश्वासन दिए l स्वाभाविक है कि आपके मुख्यमंत्री होने और इंदौर से बहुत नजदीक होने के कारण प्रस्ताव उज्जैन के लिए ही आते। महाकाल के कारण पर्यटन की संभावना तो है ही। मेरा आग्रह है कि आप एक आयोजन रतलाम , मंदसौर और नीमच जिले के लिए मंदसौर में करे l समूचे मालवा से मेवाड़ के क्षेत्र में राजस्थान के निम्बाहेड़ा के बाद से रतलाम जिले तक का क्षेत्र ही औद्योगिक निवेश की बाट जोह रहा है।
उन्होंने कहा कि रतलाम के बाद धार जिले से इंदौर तक अनेक कारणों से बड़ा निवेश आया है। मुंबई दिल्ली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक प्रोजेक्ट जापान के सहयोग से चल रहा है। संयोग से इस क्षेत्र को उसका लाभ नहीं मिल सका है l मेरा आग्रह है कि मालवा मेवाड़ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक प्रोजेक्ट दोनों राज्य सरकार संयुक्त रूप से ले। उदयपुर से इंदौर के बीच के छूटे हुए क्षेत्र के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित हो और निवेश आमंत्रित किया जाए। कृपया मेरे सुझाव पर विचार कीजिये, मंदसौर या तीनो जिलों में आप जहाँ उपयुक्त समझे, आपकी उपस्थिति में कार्यक्रम की तारीख सुनिश्चित करे l क्षेत्र आपका आभारी रहेगा। धन्यवाद l